BHINMAL NEWS विद्युत समस्या के समाधान से मिलेगी नागरिकों को राहत
![]() |
Citizens-will-get-relief-from-the-solution-of-electricity-problem |
BHINMAL NEWS विद्युत समस्या के समाधान से मिलेगी नागरिकों को राहत
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS नगरपालिका क्षेत्र के निवासी पिछले लम्बे समय से झेल रहे विद्युत समस्या के अब समाधान होने से उन्हें राहत मिलेगी ।
पिछले लम्बे समय सेे झेल रहे विद्युत समस्या के समाधान होने से अब वार्ड संख्या 3 एवं 23 के लोगो को राहत मिलेगी । इस क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा 19 पोल लगाकर नया ट्रांसफार्मर लगाया गया है । जानकारी के अनुसार धोराढाल के वार्ड संख्या 3 एवं 23 के लोग पिछले कई वर्षों से वोल्टेज के उतार-चढ़ाव, फाल्ट आने की समस्या से परेशान थे। इसके बाद पिछले महीने जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के चेयरमैन पुखराज पाराशर के यहां पहुंचने पर मनोनीत पार्षद जयंतीलाल घांची के नेतृत्व में लोगों ने इस समस्या के समाधान को लेकर ज्ञापन दिया। जिस पर कार्य शुरू करते हुए 19 पोल लगाकर शुक्रवार को नया ट्रांसफार्मर लगाकर इसे शुरू कर दिया गया। अब दोनों वार्ड के लोगों को वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद जयंतीलाल घांची, डिस्कॉम के अधिशाषी अभियन्ता भरत देवडा, कनिष्ठ अभियंता ललितकुमार, लेनमेन कैलाश वर्मा, जैसाराम मेघवाल का मोहल्ले वासियों ने माल्यार्पण व साफा पहनाकर स्वागत किया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस मौके पर जेठाराम माली, मोतीलाल सोलंकी, मसराराम घाची, भाजपा नेता महादेवाराम घांची, दिनेशकुमार भाटी, सवाराम, अध्यापक शंकरलाल सोलंकी, धनाराम माली, कैलाश वर्मा, कस्तुराराम परमार, भगवानाराम घांची, माधाराम सोलंकी, गोतम चौहान, मुलाराम, तगाराम, वगताराम सहित कई लोग मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें