JALORE NEWS राजस्थान सरकार की फ्री बिजली की खुली पोल, शहर नाम मात्रा का जालोर
![]() |
Common-people-are-troubled-by-frequent-power-cuts |
बार - बार होती है बिजली कटौती से परेशान आमजनता - Common people are troubled by frequent power cuts
जालोर ( 13 अगस्त 2023 ) जंहा एक तरफ सरकार राज्य में विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है वही जालोर जिले के हाल बेहाल हो रहे है, राजस्थान सरकार की तरफ से फ्री बिजली को लेकर जो दावे किये जाते हैं, वो खोखले साबित हो रहे हैं और वहीं राजस्थान सरकार के बिजली की पोल खोलकर रखा दी है जालौर शहरवासी की ओर से जिसका जवाबसीधा सीधा सवाल यहाँ है कि जालोर मुख्यालय पर वही पिछले एक सप्ताह से शाम को देर रात तक कई घंटे बिजली गुल रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। कहीं बार पुरी रात को बिजली नहीं आती है। राजस्थान सरकार भले लोगों को मुफ्त में बिजली देने का वादा कर रही है परन्तु सच्चाई कुछ ओर सामने आ रही है वही पिछले कहीं दिन से शाम को देर रात तक कई घंटे बिजली गुल रहने से कई काम काज ठप पड़े जाता है। राजस्थान का एक नाम मात्रा ऐसे जालौर जिला है जोकि यहाँ पर कोई समस्या का समाधान निकलने वाला नहीं है। यहाँ पर जिला कलेक्टर, विधायक नगर परिषद्, बिजली विभाग अधिकारी होने के बावजूद भी समस्या का समाधान नहीं निकाल रहा है। जालौर जिले प्रशासन कुंभकरण की नींद लेकर सो रहे हैं। जिसके कारण आमजनता को परेशान का सामना करना पड़ा रहा है।
शहर नाम मात्रा का जालोर मुख्यालय
मुख्यालय नाम मात्रा का जालोर जिले है कहने को तो जालोर जिला मुख्यालय जरूर है परंतु यहां पर किसी प्रकार की कोई अधिकारी सुनने वाला नहीं है । यहाँ पर जालोर मुख्यालय पर जालोर जिले मुख्यालय होने के बावजूद भी जालोर जिले प्रशासन की लापरवाही से आमजनता परेशान है।
जालोर मुख्यालय होने के कारण से सभी अधिकारियों यहाँ पर बैठे है और सप्ताह में एक बार बैठकर समस्याओं का समाधान निकलने के लिए और व्यवस्थाएं के लिए लेते हैं । और कागज में दिखाएं देते हैं। कि हमारे दूवारा बैठके लिये गए हैं। परन्तु ऐसे नहीं है यहाँ पर सब कुछ उल्टा हो रहा है बैठक तो लेते हैं परंतु समस्या का समाधान नहीं हो रहा है । और कागज़ में दिखाया रहे हैं। जिसके चलते ऐसे में जालोर वासियों को खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है। पिछले कहीं दिन से जालोर में अघौषित विद्युत कटौैती हो रही है। जबकि वर्तमान में नातों बरसात और नहीं हवा है फिर भी बार-बार भी बिजली कटौती हो रही है। जिसे आमजन परेशान नज़र आ रहा है। वही पिछले एक सप्ताह से शाम को देर रात तक कई घंटे बिजली गुल रहने से कई काम काज ठप पड़े हैं। ऐसे में लोड़ बढऩे से बार-बार कटौती का दौर जारी है ।
फोन नहीं उठाते हैं
इस सम्बन्ध में जोधपुर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियंता, सहायक अभियंता व स्थानीय लाईनमेन को सैकडो बार जालोर शहर वासियों ने सम्पर्क किया लेकिन शहर वासियों को कोई भी संतोषप्रद जबाव तक नहीं दे रहे है इस सम्बन्ध में स्थानीय जालोर न्यूज़ चैनल के सवांददाता ने भी सहायक अभीयंता व कनिष्ठ अभियंता से दूरभाष पर संपर्क किया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया और इस संबंध में जोधपुर डिस्कॉम से संपर्क करने पर बताया कि आपके क्षेत्र में अभी लाईट ठीक हो रही है इसकी वजह से लाइट फोल्ड हो गई है जबकि यहां पर मात्र थोड़ी सी हवा चली थी और इतनी तेज हवा भी नहीं चल रही थी फिर भी इस जालोर क्षैत्र में बिजली की ऐसी गंभीर समस्या हो गई जोकि 1 घंटे तक बिजली गुल रही है।
इनका कहना है कि
शहरवासी का कहना है कि बिजली सप्लाई बिना कोई सूचना के ही कटौती की जा रही है। बिजली की सप्लाई न मिलने से शाम को कई व्यापारी व कई बिजली उपभोक्ता परेशान है। पिछले कहीं दिनों से बिजली की गम्भीर समस्या चल रही है ।रात के समय में बिजली कटौती होने पर सोने में भी दिक्कत आती है और बार-बार बिजली कटौती की जाती हैं।
यहाँ हैल्प नंबर फर्जी किया जारी
जालौर जिला प्रशासन की ओर से बिजली को लेकर हैल्प नंबर जारी किया गया थे उसके बावजूद भी यहाँ सभी नंबर रात के समय में अपने फोन को बंद करके सो जाते हैं। जिसकें चलते कारण से आम जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा रहा है। यहाँ है नंबर 02973226101 , 078499 05820 , बिजली विभाग एएनई +919413359489 , 078499 07843 , 0291 274 6100, 1800 180 6045 , 094140 59048 , 078499 05820 यहाँ सभी फर्जी नंबर जारी किए गए हैं जालौर जिला की ओर से और यहाँ जालौर जिला प्रशासन की सबसे बड़ी लापरवाही के कारण से आम जनता को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा रहा हैं । यहाँ बिजली विभाग की लापरवाही समझे यहाँ राजस्थान सरकार की लापरवाही कहें इसका जिम्मेदारा कौन है दूसरी तरफ राजस्थान सरकार ने बिजली मुफ्त देने का खोखला वादा किया गया है। राजस्थान सरकार ने बिजली तो आम जनता को बिजली फ्री का लाभ नहीं मिल रहा है जिसके कानों से आम जनता को बिजली से परेशानी से गुजरा है। इस जिम्मेदारी कौन है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें