BADMER NEWS पुलिस की 18 टीमो द्वारा 36 स्थानों पर दी दबिशे, 47 अपराधी गिरफ्तार
Success-in-arresting-2-history-sheet-criminals-with-reward-of-Rs-1000-thousand |
पुलिस द्वारा वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु देर रात चलाया ऑपरेशन वज्रघात - Police launched Operation Vajraghat late night to nab wanted criminals
बाड़मेर ( 12 अगस्त 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘ चलाया गया। गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों को टारगेट करते हुए 36 स्थानों पर दबिशे दी जाकर कार्यवाही की गई। पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिशे देकर कार्यवाही करते हुए कुल 47 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि श्रीमान महानिदेशक पुलिस राजस्थान जयपुर व श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जोधपुर रेंज, जोधपुर के निर्देशानुसार जिले मे वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान ‘‘ऑपरेशन वज्रघात‘‘ चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बाड़मेर के सुपरविजन में जिले के समस्त वृताधिकारिगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर पुलिस की 18 विशेष टीमें बनाई जाकर 72 पुलिस अधिकारियों व जवानों को शामिल कर कार्ययोजना बनाते हुए अपराधियों की धरपकड़ हेतु दबिशे देने के आवश्यक निर्देश दिये गये। गठित विशेष पुलिस टीमों द्वारा अपराधियों को टारगेट करते हुए 36 स्थानों पर दबिशे दी जाकर कार्यवाही की गई। यह अभियान आगामी दिनो मे भी जारी रहेगा।
ऑपरेशन वज्रघात के दौरान पुलिस कार्यवाही :- पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिशे देकर कार्यवाही करते हुए कुल 47 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई जिसका विवरण निम्न प्रकार है :-
~~~ ईनामी अपराधी :-
थानाधिकारी पुलिस थाना सेड़वा मय पुलिस टीम द्वारा एक हजार रूपये के ईनामी अपराधी प्रकाश पुत्र गाडूराम जाति विश्नोई निवासी गुल्ले की बेरी पुलिस थाना सेड़वा को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
~~~ हिस्ट्रीशीट अपराधियों की गिरफ्तारी :-
थानाधिकारी पुलिस थाना चौहटन मय टीम द्वारा हिस्ट्रीशीट अपराधी प्रकाश पुत्र धन्नाराम जाति जाट निवासी उपरला तथा पुलिस थाना ग्रामीण मय टीम द्वारा हिस्ट्रीशीट अपराधी ओमप्रकाश पुत्र नाथाराम जाति जाट निवासी रोहिली को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
~~~ स्थाई वारंटी :- पुलिस टीमों द्वारा 2 स्थाई वारंटीयों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
~~~ प्रकरणों में वांछित :- प्रकरणों में वांछित 1 अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई।
~~~ गिरफ्तारी वारंटी - पुलिस टीमों द्वारा 14 गिरफ्तारी वारटियों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई।
~~~ निरोधात्मक कार्यवाही :- निरोधात्मक कार्यवाही के तहत 24 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
~~~ एनडीपीएस एक्ट में कार्यवाही :- थानाधिकारी पुलिस थाना नागाणा मय पुलिस टीम द्वारा मुलजिम दुर्गाराम पुत्र खेमाराम जाति जाट निवासी माडपुरा को गिरफ्तार कर उसके कब्जा से अवैध स्मैक व डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
~~~ आबकारी अधिनियम में कार्यवाही :-
थानाधिकारी पुलिस थाना गडरारोड़ द्वारा मुलजिम टीकमाराम पुत्र दुर्गाराम जाति गुरू निवासी गड़रारोड व थानाधिकारी पुलिस थाना रामसर द्वारा मुलजिम चतरसिंह पुत्र भूरसिंह राजपूत निवासी सोढो की बस्ती को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से अवैध शराब बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें