JALORE NEWS सबके कल्याण का चिंतन ही सच्चा श्रावक -धर्म: जैनाचार्य
Contemplation-of-everyone-s-welfare-is-the-true-Shravak-Dharma-Jainacharya |
JALORE NEWS सबके कल्याण का चिंतन ही सच्चा श्रावक -धर्म: जैनाचार्य
जालौर ( 4 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में चम्पालाल भंडारी की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के अंतर्गत शुक्रवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री विजय हार्दिक रत्न सुरिश्वर जी ने कहा कि सच्चा श्रावक वही है जो किसी को दुख में ना देख सके।
आचार्य श्री ने कहा कि परमात्मा प्रभु महावीर अपनी देशना में कहते हैं कि श्रावक कल्पवृक्ष के समान होता है। वह रत्नों की खांसी के समान होता है। श्रावक चिंतामणि रत्न के समान होता है। वह कामकुंभ होता है। इस बात का उद्धरण बारह व्रत की पूजा श्लोक में आता है। विस्तार से श्रावक के गुणों की चर्चा करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि जिस तरह से कल्पवृक्ष हमारी समस्त इच्छाओं और कामनाओं को पूर्ण करता है वैसे ही श्रावक का भी कर्तव्य होता है कि वह अपनी शरण में आए हुए व्यक्ति की यथासंभव मदद करें एवं उसका कष्ट दूर करे।
आचार्य श्री ने कलिकाल सर्वज्ञ हेमचंद्राचार्य एवं कुमारपाल महाराजा के दृष्टांत के माध्यम से श्रावक श्राविका को सदैव जरूरतमंदों की मदद करने की प्रेरणा दी। उन्होंने इतिहास के शुरू सेवकों के अनेक दृष्टांत सुनायें। तत्कालीन मालवा के महामंत्री झांझण शाह ने मांडलगढ़ से शत्रुंजय गिरिराज का ऐतिहासिक छः रि पारित संघ दो लाख यात्रियों के साथ निकाला। और खूब अनुकंपात्मक दान दिए। अनेक अजय निस्वार्थ कार्य किए और पूरे 1 माह तक तत्कालीन संपूर्ण गुजरात राज्य के निवासियों को भोजन कराया। हमें गर्व है ऐसे अद्भुत जिनशासन पर गर्व होना चाहिए।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनि राष्ट्रीय ज्ञान क्लास विजय ने अरिहंत परमात्मा के गुणों का वर्णन करते हुए कहा कि स्वयं इंद्र महाराजा भी परमात्मा के गुणों का वर्णन करने में असमर्थ हैं।।
आचार्य श्री हरिभद्रसूरी रचित योग बिंदु ग्रंथ में आचार्य श्री कहते हैं कि जो व्यक्ति सदैव विश्व एवं मानवता के कल्याण का चिंतन करते हैं वे आगे जाकर तीर्थंकर बनते हैं धर्म सभा में आध्यात्मिक चार्तुमास के मीडिया प्रभारी हीराचंद भण्डारी ने बताया कि , चम्पालाल भण्डारी , महैन्द जैन, नेमीचंद पारख, मांगीलाल भण्डारी गोदन, रमेश कुआड़, धमेन्द पटवा, पारसमल बोहरा, हुकमीचंद जैन, विमला मेहता, मंधु भण्डारी ,ललीत भण्डारी , हेमराज हैदराबाद, विकम भण्डारी, देवेन्द्र मेहता इत्यादि सैकड़ों जनसमुह मौजूद थे ।
मासक्षमण तपस्या पारणा आयोजित
इस अवसर पर आचार्य श्री की पावन निश्रा में एक माह तक अनवरत उपवास का मासक्षमण तप करने वाले तपस्विओं का पारणा भंडारी परिवार की ओर से श्री नंदीश्वर द्वीप जैन तीर्थ में आयोजित हुआ। इससे पूर्व प्रातः काल में आचार्य श्री ने तपस्विओं के घर पगलिये किये ।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें