BHINAMAL NEWS मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नापूर्ण योजना के तहत जीएसएस दांतीवास फुट पैकेट का वितरण किया गया
GSS-Dantiwas-foot-packets-were-distributed-under-Chief-Minister-s-Free-Annapurna-Yojana |
BHINAMAL NEWS मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नापूर्ण योजना के तहत जीएसएस दांतीवास फुट पैकेट का वितरण किया गया
भीनमाल ( 15 अगस्त 2023 ) BHINAMAL NEWS भीनमाल के निकटवर्ती दांतीवास गांव में मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा योजना के तहत योजना के शुभारंभ के बाद करीब 4:00 बजे अन्नपूर्णा पैकेज का वितरण किया गया जिसमें मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा र्पैकेट योजना के तहत चना दाल 1 किलोग्राम चीनी 1 किलोग्राम नमक 1 किलोग्राम खाद्य तेल 1 लीटर मिर्ची पाउडर 100 ग्राम धनिया पाउडर 100 ग्राम हल्दी पाउडर 50 ग्राम ग्राम पंचायत दांतीवास में दोनों दुकानों पर राशन डीलर एवं सरपंच प्रतिनिधि के रूप में एवं युवा पीढ़ी के रूप में बड़े बुजुर्ग द्वारा वितरण किया गया ।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के पात्र परिवारों को निशुल्क वितरण किया गया जिसमें सरपंच प्रतिनिधि विजय राणा भरत कुमार गुलशन मीडिया प्रसारक जालौर उपसरपंच अर्जुन चौधरी अशोक कुमार ग्राम विकास जगदीश कुमार राणा राशन डीलर सावलाराम राशन डीलर फौजाराम राणा सिंगर अशोक सेन बगदाराम मेघवाल रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक जामताराम हनाराम गुलशन कृष्ण कुमार कृष्ण कुमार राणा उपसरपंच भूतपूर्वसभी लाभार्थी परिवार की महिला शक्ति वहां पर फुट पैकेज प्राप्त करने के लिए तत्पर रही बड़े बुजुर्ग पंच पटेल समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे l
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें