BHINMAL NEWS 15 अगस्त दिवस पर विद्यालय भीलों कि ढाणी दांतीवास मैं बैंग वितरण किया
![]() |
On-August-15-Bang-was-distributed-in-Dhani-Dantiwas-of-school-Bhils. |
BHINMAL NEWS 15 अगस्त दिवस पर विद्यालय भीलों कि ढाणी दांतीवास मैं बैंग वितरण किया
भीनमाल ( 15 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल निकटवर्ती दांतीवास गांव में ग्राम पंचायत 15 अगस्त दिवस में पहले ध्वजारोहण किया गया राजकीय प्राथमिक विद्यालय भीलों की ढाणी ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मंजू देवी राणा सरपंच सरपंच प्रतिनिधि विजय राणा एवं गांव के पंच पटेल युवा पीढ़ी जाकर किया ध्वजारोहण किया उनके बाद संस्कृत कार्यक्रम को आगाज किया गया एवं पीटी परेड में छोटे बच्चों दिखाई और बड़े बुजुर्ग एवं विद्यालय प्रांगण के सभी स्टाफ गण युवा पीढ़ी को देखने को मिली जिससे खुश होकर बच्चों को पढ़ सकते बताया गया
जिसमें लेहरी देवी भूतपूर्व सरपंच श्रवण कुमार चौधरी श्री हेमाराम चौधरी भरत कुमार गुलशन,वागा राम फौजाराम वचनाराम बंगाराम हडमतसिह, अर्जुन चौधरी उपसरपंच गणपत राणा रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक जामताराम सोलंकी मनोहरलाल सारण जगदीश कुमार सांवलाराम राशन डीलर काफी संख्या में महिला शक्ति एवं विद्यालय स्टाफ गण छात्र-छात्राएं एवं भीलों की ढाणी के समस्त युवा कार्यकर्ता पंच पटेल समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें