फरार हार्डकोर अपराधी एंव तस्कर विरधाराम को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता, एक लग्जरी वाहन जब्त
![]() |
Significant-success-in-arresting-absconding-hardcore-criminal-and-smuggler-Virdharam-a-luxury-vehicle-seized |
फरार हार्डकोर अपराधी एंव तस्कर विरधाराम को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता, एक लग्जरी वाहन जब्त
बाड़मेर ( 15 अगस्त 2023 ) BADMER NEWS बाड़मेर जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कार्यावाही करते हुए एक आरोपी को गिरफतार करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।
जिला पुलिस अधीक्षक श्री दिगंत आनंद IPS ने बताया कि वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत श्री सत्येन्द्रपाल सिह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बाडमेर व श्री आनन्दसिंह वृताधिकारी वृत बाडमेर के सुपरविजन में श्री गंगाराम नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली मय पुलिस पार्टी व जिला स्पेशल टीम द्वारा फरार हार्डकोर एंव वांछित अपराधी विरधाराम जाति जाट निवासी गालाबेरी, शिवकर पुलिस थाना सदर बाड़मेर को गिरफतार करने में महत्वपुर्ण सफलता अर्जित की गई।
पुलिस कार्यवाही -
पुलिस थाना निम्बाहेड़ा सदर एंव पुलिस थाना मंगलवाड़ जिला चितौड़गढ एंव पुलिस थाना नीमच, मध्यप्रदेश में अवैध डोडा पोस्त एंव अफीम तस्करी के प्रकरणों में वांछित अपराधी होने से तथा पुलिस थाना सदर बाड़मेर का हार्डकोर अपराधी होने से जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा गम्भीरता से लेते हुए जिला स्पेशल टीम बाड़मेर के सदस्यों की टीम गठित कर दस्तयाब करने के निर्देश दिये गये।
जिसपर गठित टीम द्वारा आसूचना संकलन, परम्परागत मुखबिर तंत्र की सहायता से पुलिस थाना सदर बाड़मेर के हार्डकोर अपराधी विरधाराम को गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की गई है। हार्डकोर अपराधी के पास से एक लग्जरी वाहन क्रेटा को भी जब्त किया गया है।
हार्डकोर अपराधी का आपराधिक रिकॉर्ड -
हार्डकोर अपराधी आले दर्जे का बदमाश एंव तस्कर है जिसके खिलाफ अब तक कुल 10 प्रकरण दर्ज होकर विचाराधीन न्यायालय है। तथा अपराधी पुलिस थाना निम्बाहेड़ा सदर एंव पुलिस थाना मंगलवाड़ जिला चित्तौड़गढ एंव पुलिस थाना नीमच, मध्यप्रदेश में कई सालों से फरार चल रहा है। उक्त हार्डकोर अपराधी वर्ष 2017 से लगातार फरार चल रहा है एंव अवैध डोडा पोस्त की तस्करी में लिप्त है।
गिरफ्तार अपराधी का नाम पता-
विरधाराम सियोल पुत्र भैराराम जाति जाट उम्र 31 साल निवासी गालाबेरी, शिवकर पुलिस थाना सदर बाड़मेर
उक्त हार्डकोर अपराधी को गिरफ्तार करने में नीम्बसिंह कानि 220 एंव श्री शिवरतन कानि. 98 जिला स्पेशल टीम बाड़मेर का विशेष योगदान रहा।
पुलिस टीम -
1. श्री गंगाराम खावा नि.पु. थानाधिकारी कोतवाली बाड़मेर
2. श्री किशनिंसह चारण निपु थानाधिकारी पुलिस थाना सदर बाड़मेर
3. श्री देवाराम उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रिकॉ क्षेत्र बाडमेर मय टीम
4. श्री अमीन खां सहायक उप निरीक्षक प्रभारी डीएसटी टीम बाडमेर
5. श्री महिपालसिह हैड कानि 926 डीएसटी टीम बाडमेर
6. श्री मेहाराम हैड कानि 77 डीएसटी टीम बाडमेर
7. श्री प्रेमाराम हैड कानि 586 डीएसटी टीम बाडमेर
8. श्री गुलाबखान हैड कानि 1011 डीएसटी बाड़मेर
9. श्री दूर्गसिंह हैड कानि थाना सदर बाड़मेर
10. श्री भूपेन्द्र सिह कानि 522 डीएसटी टीम बाडमेर
11. श्री शिव रतन कानि ़98 डीएसटी टीम बाडमेर
12. श्री नीम्बसिंह कानि 220 डीएसटी टीम बाड़मेर
13. श्री लुम्भाराम कानि 1790 डीएसटी टीम बाड़मेर
14. श्री किशोर कुमार कानि 1377 डीएसटी टीम
15. श्री बीरबल कानि पुलिस थाना कोतवाली
16. श्री रामकेश कानि पुलिस थाना कोतवाली
17. श्री भजनलाल कानि पुलिस थाना कोतवाली
18. श्री तगाराम कानि पुलिस थाना कोतवाली
19. श्री ओंकारराम हैड कानि पुलिस थाना रिको
20. श्री नगाराम कानि पुलिस थाना रिको
21. श्री पुरखाराम कानि पुलिस थाना रिको
22. श्री चोखाराम कानि पुलिस थाना रिको
23. श्री स्वरुपसिह ड्राईवर कानि 12 डीएसटी टीम बाडमेर
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें