BHINMAL NEWS ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल प्रतियोगिता का समापन
![]() |
Gajipura-secured-first-position-in-cricket-and-khokho |
गजीपुरा ने क्रिकेट व खोखो में प्रथम स्थान हासिल किया - Gajipura secured first position in cricket and khokho
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 22 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS जसवंतपुरा ब्लॉक स्तरीय राजीव गांधी ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का समापन समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।
सुरेश परमार ने बताया की क्रिकेट का फाइनल मुकाबला गजीपुरा और जोड़वाड़ा के बीच खेला गया। गजीपुरा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जोड़वाड़ा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 10 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाये। गजीपुरा को जीतने के लिये 10 ओवर में 141 रन बनाने थे। जवाब में गजीपुरा ने रनों का पीछा करते हुए मात्र 7 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 141 रन बना कर मैच जीत लिया।
फाइनल मुकाबले में गजीपुरा की ओर से प्रेमसिंह व गोपाल चौधरी ने शानदार बैटिंग की। जबकि खोखों के फाइनल मुकाबले में गजीपुरा की बालिका, जोड़वाड़ा की बालिकाओं के बीच मैच खेला गया। गजीपुरा ने फाइनल मुकाबले में 27 पॉइंट का स्कोर किया जबकि जोड़वाड़ा ने 3 पॉइंट ही मात्र बनाये। गजीपुरा ने फाइनल मुकाबला 24 पॉइंट से जीता। विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों के हाथों पुरुस्कृत किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें