बाबा रामदेव उद्यान में पौधारोपण सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा किया
![]() |
Plantation-done-by-social-worker-in-Baba-Ramdev-Udyan |
बाबा रामदेव उद्यान में पौधारोपण सामाजिक कार्यकर्ता के द्वारा किया
दांतीवास ( 22 अगस्त 2023) आज दिनांक 22 अगस्त 2023 को बाबा रामदेव उद्यान मेघवाल समाज दांतीवास में ग्राम पंचायत से 61 पौधे लगाए गए हैं सामाजिक कार्यकर्ता एवं नरेगा कार्य के तहत में हरा भरा एवं रखने के लिए पंचायत के द्वारा 61 पौधे का बाबा रामदेव उद्यान में दिए गए पौधारोपण कार्यक्रम सुबह से शुरू होकर ग्राम पंचायत परिसर और महाराणा प्रताप उद्यान, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दांतीवास मैं भी पौधारोपण कार्यक्रम किया गया इस मौके पर सर्वप्रथम बाबा रामदेव उद्यान दांतीवास में पौधारोपण किया गयाl
भरत गुलशन ने बताया कि प्रकृति से प्रेम रखो पेड़ पौधे की सुरक्षा के लिए अपनी भागीदारी निभाई सामाजिक कार्यकर्ता से आग्रह किया कि हर घर पौधा लगाएं और सार्वजनिक जगह भी पौधा लगाकर अपना पौधा लगाकर अपना फर्ज निभाएं और उनकी सुरक्षा का जमा लें जिसमें सरपंच प्रतिनिधि विजय राणा के द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम को शुरू किया गया l
बाबा रामदेव सेवा समिति मेघवाल समाज दांतीवास के अध्यक्ष श्री दाडमाराम उपाध्यक्ष टीलाराम सांवलाराम अध्यापक जालाराम प्रधानाचार्य कमेटी मेंबर मसराराम सोलंकी छागना राम राणाराम मानाराम नारणा राम भजन कलाकार रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक बगदाराम कांतिलाल चौहान जामताराम फोजाराम राणा कृष्ण कुमार भील अशोक कुमार भरत कुमार गुलशन सामाजिक कार्यकर्ता फौजा राम भील राजुराम अध्यापक वशननाराम,माधाराम सुरेश चौहान सिंगर अशोक सैन, मोडाराम पुरोहित,समाज के गणमान्य नागरिकों ने मिलकर बाबा रामदेव उद्यान में 101 पौधे लगाकर उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी ली और पर्यावरण को हरा-भरा बनाने का नेक कार्य किया गया।
मेघवाल सेवा समिति दांतीवास के समस्त समाज बंधु, महिला शक्ति नरेगा मजदुरी एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें