JALORE NEWS प्रभु महावीर की भाषा जन-जन में प्रिय- जैनाचार्य
![]() |
Prabhu-Mahavir-s-language-is-dear-to-the-people-Jainacharya |
JALORE NEWS प्रभु महावीर की भाषा जन-जन में प्रिय- जैनाचार्य
जालोर ( 22 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS जैन तीर्थ में चम्पालाल भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत मंगलवार को आयोजित नेमीनाथ भगवान के दीक्षा कल्याण के दिवस आचार्य हार्दिक रत्न सुरिश्वर ने तप आराधना एवं प्रभु महावीर की वाणी को हम सबके लिए अनुकरणीय बताया।
आध्यात्मिक चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी ने बताया कि धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि गच्छाधिपति आचार्य विजय अरिहंतसिद्ध सुरिश्वर जी तप के अप्रमत्त साधक थे। उन्होंने अपने संयम पर्याय में अनेक -अनेक तप आराधनाएं की। अंतिम समय तक उनकी तप के प्रति अनन्य श्रद्धा और आस्था रही।जैन धर्म की हर तप आराधना अनुमोदनीय है। इसलिए हमें तप आराधना में सदैव अग्रणी रहना रहना चाहिए। तप हमें मोक्षगामी बनाते हैं। हमें सुख देते हैं। हमें देव गुरु धर्म की कृपा से इतना सुंदर मानव भव मिला है। इस दुर्लभ मानव जीवन को परमात्मा भक्ति और तप आराधना में व्यतीत करना चाहिए।
चातुर्मास के दौरान विविध तप आराधनाएं हो रही है। इसी क्रम में मंगलवार को श्रेणी तप एवं विशस्थानक तप के 71 तपस्वियों का पारणा भंडारी परिवार की ओर से नदीश्वर द्वीप में आयोजित किया गया। चातुर्मास आयोजक परिवार की ओर से तपस्वियो का बहुमान एवं प्रभावना भेंट की गई। सिद्धितप के तपस्वियों का बियासना आयोजित हुआ।
शिक्षाविद् श्री जितेंद्र बी शाह ने प्राकृत एवं अर्धमागधी भाषा को प्रभु महावीर की वाणी बताते हुए सभी से आह्वान किया कि प्राकृत भाषा के प्रति हम रुचि उत्पन्न करें।
प्राकृत भाषा को जन-जन में लोकप्रिय बनाएं। अध्ययन -अध्यापन को जन आंदोलन के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है।श्रुत रत्नाकर ट्रस्ट मंडल की ओर से आयोजक भंडारी परिवार का अध्ययन -अध्यापन के क्षेत्र में सुंदर योगदान के लिए अभिनंदन किया गया। जालौर के सुप्रसिद्ध साहित्यकार श्री पुरुषोत्तम पोमल ने अपने उपन्यास शहजादी फिरोजा को आचार्य श्री को भेंट किया। भंडारी परिवार की ओर से सभी आगन्तुकों का अभिनंदन किया गया।
आज धर्मसभा में मीडिया प्रभारी हीराचंद भण्डारी, मुलराज भण्डारी, छोटमल भण्डारी , श्रीकान्त सोलंकी , तरूण कुआड़, अनील धारीवाल, जयन्तिलाल भण्डारी , विनोद दुगड्ड, हुकमराज भण्डारी , गोतम मेहता, मुकेश भण्डारी मांडवला, अनीश मेहता, कान्ता सोलंकी , कविता भण्डारी , सुरभी मोदी, ममता पारख, ऊमिला श्री श्रीमाल, सोनु सोलंकी , सपना भण्डारी , पुष्पा भण्डारी , शिल्पा पोरवाल, चंचल मेहता, ललीता मेहता सहित सैकड़ों श्रावक श्राविकाएँ मौजूद थे कार्यक्रम का संचालन तेज सिंह राठौड़ ने किया।
सिद्धि तप के तपस्वियों का पारणा आज:
श्री नंदीश्वर द्वीप के भरत चक्रवर्ती भोजन खंड में भंडारी परिवार की ओर से सिद्धि तप के तेरह तपस्वियों का आज सुबह आठ बजे गुरु भगवंतों की पावन निश्रा में पारणा आयोजित होगा। समारोह के दौरान साधु -साध्वी जी भगवंतों ने प्राकृत भाषा में अपने वक्तव्य दिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें