MODERN NEWS स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया, प्रधान किरण भारतीय ने किया ध्वजारोहण
Independence-Day-celebated-with-great-enthusiasm-Pradhan-Kiran-Bhartiya-hoisted-the-flag |
MODERN NEWS स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया, प्रधान किरण भारतीय ने किया ध्वजारोहण
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान/ भीनमाल ( 16 अगस्त 2023 ) MODERN NEWS स्थानीय संस्कार विद्या मंदिर उच्च प्राथमिक कुशलापुरा में 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के नाते भीनमाल प्रधान किरण भारतीय उपस्थित रही। वही समारोह की अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के निदेशक टीकमाराम भाटी ने की।
विशिष्ट अतिथि के नाते भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं कुशलापुरा सरपंच प्रतिनिधि मकनारामजी चौधरी, एसएमसी अध्यक्ष महेंद्रसिंह चौहान, भीनमाल पूर्व भाजपा मंडल अध्यक्षकैलाशपूरी गोस्वामी, प्रधान प्रतिनिधि भरतकुमार रोहिण सारियाणा, भामाशाह जैसाराम सुथार व सवाराम चौधरी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर भीनमाल प्रधान किरण भारतीय ने ध्वजारोहण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
नन्हे मुन्ने विद्यार्थियों द्वारा डम्बल पीटी आकर्षण का केंद्र रही। विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति एवं राजस्थानी गाने पर नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमने पर मजबूर किया। इसके बाद नशा मुक्ति एवं मोबाइल के दुष्प्रभाव पर विद्यार्थियों द्वारा नाटक प्रस्तुत की गई। अंत में कुर्सी रेस एवं गुब्बार फोड़ प्रतियोगिता में बच्चों ने अपना जलवा दिखाया। जिससे ग्रामीण अपनी हसी नही रोक पाए।
इस बार भोजन प्रसादी की व्यवस्था जैसारामजी सुथार, मिठाई की व्यवस्था सवाराम चौधरी, ईनाम की व्यवस्था राजूराम मेघवाल, साउंड की व्यवस्था हरीशकुमार मेघवाल व अल्पाहार की व्यवस्था पारसाराम लोहार, बिजपुरी गोस्वामी व भीमसिंह भायल की ओर से की गई।
वही आगामी गणतंत्रता दिवस समारोह पर मिठाई की व्यवस्था सुरेशकुमार माली, साउंड की व्यवस्था रतनाराम देवासी, अल्पाहार की व्यवस्था कैलाशपूरी गोस्वामी एवं ईनाम की व्यवस्था पारस पारंगी डायमंड व्यवसायी भीनमाल व दीपाराम देवासी कुशलापुरा की ओर से रखी गई। इस दौरान विद्यालय में भौतिक सुविधाओ को मध्यनजर रखते हुए राजेंद्र पुरोहित खानपुर ने डिजिटल प्रिंटर भेंट करने की घोषणा की गई।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक संतोष कुमार शर्मा, सत्यजीत शर्मा, प्रवीण कुमार भाटी, प्रियंका कंवर, फोजाराम मेघवाल, लसाराम चौधरी, रतनाराम देवासी, भावेश देवासी, भबूताराम भाटी, खेताराम मेघवाल, दीपाराम माली, बीजाराम मेघवाल, भीमसिंह भायल, रूपाराम चौधरी, मोहनपूरी गोस्वामी, गनीखान, हमीराराम देवासी, हिमताराम चौधरी, मुस्ताक खान, गणेशाराम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें