MODERN NEWS मोदरान में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया , आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस
Tricolor-hoisted-proudly-on-all-government-and-non-government-buildings |
सभी सरकारी व गैर सरकारी भवनों पर शान से फहराया तिरंगा - Tricolor hoisted proudly on all government and non-government buildings
जगमालसिंह राजपुरोहित मोदरान
मोदरान ( 16 अगस्त 2023 ) MODERN NEWS आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस मोदरान रेलवे स्टेशन के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उल्लेखनीय है कि आजादी के हम 76 वर्ष पूर्ण कर लिये है तथा 77वें वर्ष में प्रवेश कर रहे है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्थानीय विद्यालय में मुख्य अतिथि लाखाराम देवासी , विशिष्ट अतिथि प्रमोद कुमार जीनगर व विद्यालय प्रधानाध्यापक पुनमचंद विश्नोई की उपस्थित मे ध्वजारोहण किया गया ईस अवसर विद्यालय परिवार द्वारा भामाशाहों व मेहमानो का स्वागत किया गया ।
नन्हे मुन्ने बालक बालिकाओं ने राष्ट्र भक्ति के एक से बढ़कर एक गीत व नुत्य कर सबका मन मोह लिया ईस अवसर पर स्थानीय न्यू मॉडर्न उच्च प्राथमिक विद्यालय के बालक बालिकाओं ने पीटी व परेड का शानदार प्रदर्शन किया । मंच संचालक महेंद्र सिंह राठौड़ ने आजादी के वीर सपुतो के बारे मे जानकारी देते हुए वीर सैनिकों को याद किया।
इस अवसर पर न्यू मॉडर्न स्कुल के संस्था प्रधान सदाराम विश्नोई , अध्यापक कालुराम , नयन ज्योती , पारसाराम , देवी प्रसाद सहीत ग्रामीण दशरथसिंह , भवानी सिह राजपुरोहित, अमरसिंह राजपुरोहित, राजु भाई मालवीय सहित कई जन मौजूद रहे। भोलाजी भोलोणी परिवार द्वारा सभी विद्यालयों मे पैन व पैंसिल वितरण किया गया वही भाखराराम विश्नोई की और से मिष्ट्रान का वितरण भी किया गया था ।
ईसी प्रकार मोदरान गांव के महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, पिंक मॉडल माध्यमिक विद्यालय, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मे भी ध्वजारोहण किया गया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें