JALORE NEWS आकोली पीईईओ कि हटध्रमिता से वेतन नहीं बनाने को लेकर विधालय सहायक/ पंचायत शिक्षक संघ जालोर कि आवश्यक मिटिंग हुईं
![]() |
Necessary-meeting-of-Panchayat-Teachers-Association-Jalore-was-held |
JALORE NEWS आकोली पीईईओ कि हटध्रमिता से वेतन नहीं बनाने को लेकर विधालय सहायक/ पंचायत शिक्षक संघ जालोर कि आवश्यक मिटिंग हुईं
जालोर ( 16 अगस्त 2023 ) विधालय सहायकों/पंचायत शिक्षक संघ जालोर की आवश्यक मिटिंग जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव के नेतृत्व मे रखी जिसमे मुख्य मुद्दा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय (पीईईओ) आकोली हरीराम राठौड़ कि हठधर्मीता व अपनी मन मर्जी के कारण स्कूल मे कार्यरत विधालय सहायक पूरणसिंह काबावत ,भंवरसिंह चौहान और निशार मोहम्मद का मई जून का पैमेन्ट दो पहिने का वेतन नहीं बनाने को लेकर बैठक बुलाई गई।
बैठक मे जिला अध्यक्ष अमरदास वैष्णव ने कहा कि आकोली पीईईओ हरीराम राठौड़ कि मनमानी के चलते विधालय सहायकों बहुत परेशान व दुखी है । क्योंकि बिना पगार कई आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या का समाधान करने के लिए बैंठक बुलाई गई बैठक में मौजुद सभी विधालय सहायकों/ पंचायत शिक्षकों ने कहाँ कि अगर तीन दिनों मे आकोली प्रसिंपल पैमेन्ट नहीं करता है तो आकोली स्कूल मे दिनांक 18/82023 को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर प्रसिंपल हरिराम राठौड़ कमरे में बन्द कर ताला लगा दिया जाऐगा और स्थानीय कांग्रेस पार्टी के नेताओं को ज्ञापन देकर आकोली प्रसिंपल को हटाने की मांग की जाऐगीी
इससे पहले हमने सीबीओ आन्दसिंह एवम् श्रीराम गोदारा शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक को दिनांक 27/7/2023 मिलकर समस्या का समाधान कि गुहार लगाई थी लेकिन उन्होंने प्रसिंपल हरिराम राठौड़ के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की गई है जिसके चलते विधालय सहायक बहुत दुखी व परेशान है ।
बैंठक मे सायला ब्लॉक अध्यक्ष सादुलसिंह ऊनडी ने कहा कि सरकार का ऐसा कोई आदेश नहीं है कि गर्मियों की छुट्टियों का पैमेन्ट विधालय सहायकों को नहीं देना है और न ही गर्मियों की छुट्टियों मे स्कूल में उपस्थित देने का कोई आदेश है लेकिन आकोली प्रसिंपल अपनी मनमानी चला रहा है विधालय सहायकों को परेशान कर रहा है लेकिन अधिकारी यह सब खेल तमाचा देख रहे हैं। ऐसा प्रसिंपल सरकार के नियम कायदे ताक पर रख कर अपनी मन मर्जी चला रहा है जिसके चलते आकोली के विधालय सहायक आर्थिक रूप से तंग आ चुके हैं अतः प्रशासन को चाहिए कि ऐसे प्रसिंपल को तुरन्त प्रभाव से बर्खास्त करे जिसको नियम कायदे का ध्यान नही वह प्रसिंपल के लायक नहीं जालोर ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्रसिंह राठौड़ ने कहा कि आकोली प्रसिंपल कि मुर्खतापूर्ण बाते सुन कर हंसी आती है कि वे विधालय सहायकों को यह कहे कि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक से लिखवाकर लेके आओ तब पैमेन्ट कर दुंगा।
लेकिन राजस्थान के सभी पीईईओ ने विधालय सहायकों का पैमेन्ट कैसे कर दिया है ऐसी बातो लगता है यह मानसिक रूप से अपशेन्ट है ऐसे प्रसिंपल सरकार तुरन्त हटाऐ संघ के पदाधिकारी अचलाराम मेघवाल ने कहा कि हमे जानकारी मिली है कि प्रसिंपल जो विधालय सहायकों को परेशान , बर्बरता पूर्ण व्यवहार ,प्रताड़ित करने के लिए हाजिर रजिस्टर को लाॅक मे रखना,रेसिंज मे पूछकर जाने के बाद भी नोटिस जारी करना,मन मर्जी से नोटिस निकालना,अनुपस्थिति बच्चों कि भी हाजरी न लगाने पर प्रताड़ित करना आदि शर्मनाक हरकते कोई बेवकुफ ही कर सकता है कोई प्रिंसीपल /पीईईओ तो नहीं कर सकता है अतः प्रशासन को चाहिए कि ऐसे प्रसिंपल को अनिवार्य सेवा निवृत्ति दी जानी चाहिए बैठक में संघ के पदाधिकारी एवंम कई विधालय सहायक व पंचायत शिक्षक मौजूद थे।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें