हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
Independence-Day-celebrated-with-enthusiasm |
हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस
आंवलोज ( 17 अगस्त 2023 ) बिशनगढ़ निकटवर्ती आंवलोज ग्राम पंचायत के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंवलोज में स्वतंत्रता दिवस मुख्य अतिथि भंवर सिंह बालावत, प्रधानाचार्य रविराज एवं वसिष्ठ अतिथि नरपत सिंह कालू सिंह राव के नेतृत्व मे 77 स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्ल्लास के साथ मनाया गया।
साथ ही कालू सिंह राव ने अपने पुत्र खिम सिंह कि स्मृति को लेकर विद्यालय कए10 व 12 क्लास में प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं का सम्मान कर उन्हें हाथ घड़ी उपहार स्वरूप दी। साथ ही आंवलोज कि रा,उ, प्रा, विद्यालय भील बस्ती में पीने के पानी के लिए टंकी की व्यवस्था का एलान किया।
इन सभी सिरहन कार्य के लिए संस्था प्रधान ने आभार व्यक्त किया कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि भंवर सिंह बालावत, प्रधानाचार्य रविराज, वसिष्ठ अतिथि नरपत सिंह, कालू सिंह राव ,स्कूल स्टाफ, छात्र छात्राओं के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें