JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति के तत्त्वाधान में आंदोलन
Nurses-of-MCH-Center-and-Trauma-Center-boycotted-work-for-2-hours-regarding-11-point-demands |
11 सूत्री मांगों को लेकर एमसीएच सेंटर एव ट्रोमा सेन्टर के नर्सेज ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार - Nurses of MCH Center and Trauma Center boycotted work for 2 hours regarding 11 point demands
जालोर ( 17 अगस्त 2023 ) राजस्थान नर्सेज सयुंक्त संघर्ष समिति की प्रदेश कार्यकारिणी के आव्हान पर दिनाक 16अगस्त से 24अगस्त तक कार्य बहिष्कार के तहत एमसीएच, ट्रोमा सेन्टर के नर्सिंगकर्मियों ने 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी एव्ं विरोध प्रदर्शन किया
जालोर ज़िला सयोजक शहजाद खान ने बताया कि राजस्थान के नर्सेज लम्बे समय से राज्य सरकार से वित्तीय एव्ं गैर वित्तीय 11 सूत्री मांगों-
वेतन विसंगति, नर्सेज का कैडर रिव्यू, सविंदा नर्सेज का नियमितिकरण, एएनएम/एलएचवी के पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, समयबद्ध पदोन्नति लागू करने, नर्सेज को दवाई लिखने का अधिकार देना एव्ं नर्सिंग विद्यार्थियों के स्टाईपेण्ड मे बढ़ोतरी करना सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंगटयूटर का पद राजपत्रित करना
जैसी प्रमुख मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी को लेकर पूरे राजस्थान में चरणबद्ध तरीके से नर्सिंगकर्मी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं| यदि आगे भी सरकार द्वारा हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाली 25अगस्त को जयपुर में विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
इस अवसर पर सह संयोजक वीरमाराम राणा, पुष्पेंद्र भारती, गौतम कुमार, गुलजार अली, किशोर कुमारपरिहार, राज कुमारपरमार, असलम शेख, रणछोड़ राम, चंपालाल गहलोत, ओपी बैरवा, विनोद राठौर,मुकेश दाहिया, सुरेन्द्र सोलंकी, करण कुमार, किशोर परमार , सलीम खान, दिनेश सुखाड़िया, शौकत खान, मेहुल खत्री, एलसी विश्नोई, सुनीता, सुशीला, कविता, ऋचा कपिल, रवीना, अरुणा, देवी सहित कई नर्सेज कर्मी मौजूद थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें