RANIWADA NEWS स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से घर लौट रही बालिका का सुबह अपहरण किया, दोपहर में फेंक कर भागे, लोगों का सड़क पर आक्रोश
![]() |
Kidnapping-of-Girl-Child-Case-in-SANCHORE |
RANIWADA NEWS स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से घर लौट रही बालिका का सुबह अपहरण किया, दोपहर में फेंक कर भागे, लोगों का सड़क पर आक्रोश
पत्रकार श्रवण कुमार औड़
रानीवाडा ( 15 अगस्त 2023 ) Kidnapping of Girl Child Case in SANCHORE : एक बार फिर से सांचौर में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। वही सांचौर जिला बनने के बाद एक बार फिर से सुर्खियों में छा गया है क्योंकि यहाँ पर दूसरी बार सबसे बड़ी घटनाएं सामने आई है एक तरफ पूरे भारत में स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहे हैं वहीं दूसरी ओर महिलाओं के साथ में आज भी अत्याचार की घटना रुकना का नाम नहीं ले रहे हैं। ऐसी यहाँ घटनाओं सांचौर जिले के रानीवाड़ा थाना क्षेत्र के रोड़ा गांव से स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को देखने के बाद अपने घर को लौट रही एक बालिका को कार में सवार होकर आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया।
मामले के अनुसार बालिका का रोड़ा गांव के निकट ही कृषि कुआं है। वह कार्यक्रम के बाद घर लौट रही थी। इस दौरान कार में सवार होकर आए दो युवकों ने उसे बड़गांव जाने का रास्ता पूछा। जैसे ही वह कार के पास आई तो बदमाशों ने उस पर पदार्थ का छिड़काव किया। जिससे बालिका बेहोश गई। इसके बाद में उसे उठाकर लेकर ले गए। दोपहर में उसे पटक कर आरोपी फरार हो गए। वहीं लड़की को मिलने देर शाम को रानीवाडा पूर्व विधायक रतन देवासी भी अस्पताल में पहुंचे ।
ग्रामीणों ने गंभीर स्थिति में उसे अस्पताल पहुंचाया। दूसरी तरफ घटनाक्रम को लेकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा। इधर मौके पर विधायक नारायण सिंह देवल भी पहुंचे और घटनाक्रम पर आक्रोश जताते हुए जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।
स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम से लौट रही 15 साल की लड़की का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया। कार में आए 2 युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। घर जा रही छात्रा को सरेआम युवकों ने कार में उसे खींच लिया और 9 किमी आगे तक गए। इसके बाद लड़की को सड़क किनारे फेंक गए। उधर, घटना के विरोध में गांव वालों ने स्टेट हाईवे 2 घंटे तक जाम रखा। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की कतारें लग गईं। मामला सांचौर के रानीवाड़ा इलाके का है।
स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से लौट रही थी
अस्पताल में इलाज के बाद किशोरी ने पुलिस को बताया कि वो 15 अगस्त का कार्यक्रम देखने घर से रोड़ा गांव के स्कूल में गई थी। स्कूल और गांव के बीच की दूरी करीब एक किमी है। लौटते वक्त बड़गांव रोड पर एक ईको कार रूकी। उसमें दो युवक थे। उनके मुंह कपड़े से बंधे हुए थे। उन्होंने लड़की से बड़गांव का पता पूछा। लड़की ने बड़गांव जाने के रास्ते की ओर इशारा किया। इतने में दोनों युवकों ने उसका हाथ पकड़ लिया और खींचकर कार में बैठा लिया।
एक साल पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी उधर, घटना से नाराज ग्रामीणों ने अदापुरा में आबूरोड़-सांचौर स्टेट हाईवे को जाम कर दिया। दोपहर करीब 2 से शाम 4 बजे तक हाईवे पर आवाजाही बंद रही। घरवालों और समाज के लोगों ने बैठक की। बैठक के बाद पुलिस ने आंदोलनकारियों को समझाने का प्रयास किया। घरवालों ने बताया- लड़की ने एक साल पहले ही पढ़ाई छोड़ दी थी। वो आज ही स्कूल की ड्रेस पहनकर कार्यक्रम देखने गई थी। उसने 10वीं तक पढ़ाई कर रखी है।
इनका कहना है कि
थानाधिकारी मोहनलाल गर्ग ने बताया कि अदापुरा पुलिया के पास रोड़ा गांव की रहने वाली एक 15 साल की किशोरी बेहोशी की हालात में मिली थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। किशोरी का मुंह चुन्नी से बंधा हुआ था। पानी के छींटे देकर उसे होश में लाया गया। इसके बाद इलाज के लिए रानीवाड़ा सीएचसी में लाया गया।
लिक्विड छिड़क कर किया बेहोश
पुलिस को लड़की ने बताया कि युवकों ने एक लिक्विड छिड़का। इससे वो बेहोश हो गई। जब उसे होश में आया तो कुछ लोग उसके आसपास थे। गांव वालों के पूछने पर किशोरी ने अपने गांव और घरवालों के बारे में बताया। इसके बाद परिवार वालों को सूचना दी गई।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें