11सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार नर्सिंग छात्र संगठन ने भी किया समर्थन
![]() |
Nurses-boycotted-work-for-2-hours-due-to-11-point-demands-Nursing-student-organization-also-supported |
11सूत्री मांगों को लेकर नर्सेज ने किया 2 घंटे का कार्य बहिष्कार नर्सिंग छात्र संगठन ने भी किया समर्थन
जालोर ( 18 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS राजस्थान नर्सेज सयुंक्त संघर्ष समिति की प्रांतीय आव्हान पर दिनाक 16अगस्त से 24अगस्त तक पूरे राजसथान में नर्सेज कर्मियों द्धारा कार्य बहिष्कार किया जा रहा है इसी के तहत जिला चिकित्सालयजालोर,एमसीएच सेन्टर, ट्रोमा सेन्टर के नर्सिंगकर्मियों ने 2 घंटे तक कार्य बहिष्कार कर नारेबाजी एव्ं विरोध प्रदर्शन किया कार्य बहिस्कार के दौरान नर्सिंग छात्रों ने भी विरोध प्रदर्शन किया
जालोर ज़िला सयोजक शहजाद खान ने बताया कि राजस्थान के नर्सेज लम्बे समय से राज्य सरकार से वित्तीय एव्ं गैर वित्तीय 11 सूत्री मांगों-
वेतन विसंगति, नर्सेज का कैडर रिव्यू, सविंदा नर्सेज का नियमितिकरण, एएनएम/एलएचवी के पदनाम परिवर्तन, नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, समयबद्ध पदोन्नति लागू करने, नर्सेज को दवाई लिखने का अधिकार देना एव्ं नर्सिंग छात्रों के स्टाईपेण्ड मे बढ़ोतरी करना सीनियर नर्सिंग ऑफिसर व नर्सिंगटयूटर का पद राजपत्रित करना
जैसी प्रमुख मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं इसी को लेकर पूरे राजस्थान में चरणबद्ध तरीके से नर्सिंगकर्मी 2 घंटे का कार्य बहिष्कार कर रहे हैं के क्रम में आज जालौर चिकित्सालय के छात्र संगठन नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति को समर्थन देकर प्रदर्शन में भाग लिया| सहसंयोजक वीरमा राम राणा ने बताया कि यदि आगे भी सरकार द्वारा हमारी मांगें नहीं मानी गई तो आने वाली 25अगस्त को जयपुर में विशाल रैली निकाल कर विरोध प्रदर्शन करेंगे ।
इस अवसर पर पुष्पेंद्र भारती, दयाराम चौहान,गौतम कुमार, हुक्माराम सुंदेशा छगनलाल, रामलाल चौहान, चंपालाल ,विजय कुमार,राधेश्याम सोलंकी , पृथ्वीराज,अरूण कुमार , वरदा राम, पारसमल को डाबी, रमेश चितारा,जितेंद्र भाटी ,रमेश राणा पंकज खत्री,गुलजार अली, नर्सिंग छात्र संगठन से ललित गर्ग,नवजीवन, रमेश सचिन , शकीलमहेन्द्र, राहुल ,अंजू शारदा, मंजू, यश,रतन सोलंकी ,बजरंग , पाबूराम , मांगीलाल ,अशोक, भावना अलका, रामेश्वरी, वीरमदेव , मोनू , काजल, नवीन,रोहित,अभिषेक, प्रदीप, गोमती, पूजा, श्याम, हितेश सहित नर्सेज कर्मि एव नर्सिंग छात्रों उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें