AAHORE NEWS
AAHORE NEWS रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजपा महिला मोर्चा भाइयों के कलाई में राखी बांधी मनाई
![]() |
On-the-auspicious-occasion-of-Raksha-Bandhan-BJP-Mahila-Morcha-celebrated-by-tying-Rakhi-on-the-wrists-of-the-brothers. |
AAHORE NEWS रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजपा महिला मोर्चा भाइयों के कलाई में राखी बांधी मनाई
आहोर ( 31 अगस्त 2023 ) AAHORE NEWS दिनांक 30 अगस्त को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर भाजपा महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष श्रीमती मंजू सोलंकी के नेतृत्व में आज आहोर में सब्जी वालो, फल फ्रूट वालों, टेक्सी वाले भाइयों के कलाई में राखी बांधी एवं स्वयं के सुरक्षा की जिम्मेदारी भाइयों को सौंपी आज श्रीमती सोलंकी ने बताया कि भाई बहन के प्यार की मजबूती का पावन पर्व रक्षाबंधन महिला मोर्चा द्वारा यह कार्यकर्म किया गया ।
इस दिन बहन अपने भाई की कलाई पर जो धागा बांधती है वह शुभ होता है यह धागा रक्षा और सुरक्षा का प्रतीक है भाई की लंबी उम्र की प्रार्थना करती है।आज श्रीमती सोलंकी के साथ नगर ललिता शर्मा , रेखा, संगीता, लीला आदि महिला मौजूद रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
AAHORE NEWS
एक टिप्पणी भेजें