BHINMAL NEWS राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्याऊ निर्माण सप्रेम भेंट किया गया
Pew-construction-presented-with-love-in-Government-Higher-Secondary-School |
BHINMAL NEWS राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में प्याऊ निर्माण सप्रेम भेंट किया गया
भीनमाल ( 16 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS भीनमाल क्षेत्र के दांतीवास 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस ध्वजारोहण किया गया देशभक्ति एवं लोकगीत एवं संस्कृति कार्यक्रम का आगाज किया गया
उनके बाद जलाराम प्रधानाचार्य ने बताया कि इस शुभ अवसर पर विद्यालय के भामाशाह द्वारा प्याऊ का निर्माण करवाया गया है उनका उद्घाटन किया जाए जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती मंजू देवी राणा सरपंच विजय राणा सरपंच प्रतिनिधि अर्जुन चौधरी उप सरपंच एवं ग्राम पंचायत के वार्ड पंच विद्यालय के एसएमसी अध्यक्ष कृष्ण कुमार चौधरी, वजाराम ज्वारा राम राणा जीएसएस अध्यक्ष भरत गुलशन मीडिया प्रचारक जालौर, पुनाराम चौधरी पूर्व सरपंच मोडाराम पुरोहित देवेन्द्र जोशी मुकेश जोशी मसराराम हरचनजी भलाराम मानाराम मेघवाल, अशोक सैन फौजा राम गणपत भील विरमाराम देवासी रमेश दर्जी अमराराम सैन
मनोहर सारण रमेश कुमार कनिष्ठ लिपिक एवं विद्यालय के सभी सदस्य गण बड़े बुजुर्ग एवं छात्र-छात्राएं सभी ने वहां जाकर सबसे पहले सरपंच प्रतिनिधि के द्वारा फिता काटा गया उनके बाद विद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया विद्यालय के समस्त स्टाफ गण एवं समस्त ग्रामवासी एवं महिला शक्ति मौजूद रही है।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें