BHINMAL NEWS शत्रुंजय महातीर्थ भाव यात्रा का कार्यक्रम रविवार को
Program-of-Shatrunjay-Mahatirtha-Bhav-Yatra-on-Sunday |
BHINMAL NEWS शत्रुंजय महातीर्थ भाव यात्रा का कार्यक्रम रविवार को
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 5 अगस्त 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय महावीर स्वामी जैन मंदिर परिसर में आयोजित चातुर्मास के दौरान रविवार को शत्रुंजय महातीर्थ की भाव यात्रा का संगीत मय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा ।।
चातुर्मास समिति के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि जैन समाज के वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा के सानिध्य में रविवार को सुबह नौ बजे से शत्रुंजय महातीर्थ की भाव यात्रा का संगीत मय कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा । इस कार्यक्रम में शत्रुंजय महातीर्थ के बारे में सविवरण-विस्तार से जानकारी दी जायेगी । प्रत्येक पगलिये के वर्णन के अवसर पर मुनिराज हितेशविजय म सा अपने प्रवचनों के द्वारा सारगर्भित विवेचन करेंगे ।
चातुर्मास समिति के सक्रिय सदस्य मुकेश बाफना एवं भंवरलाल कांनूगो ने सम्पूर्ण जैन समाज के लोगों को इस विशेष अवसर पर उपस्थित रह कर लाभ लेने का आग्रह किया है । इस सम्पूर्ण कार्यक्रम का बदामीबाई सरेमल कोठारी परिवार ने लाभ लिया है । कार्यक्रम के पश्चात सभी जैन समाज के बंधुओं के लिए स्वामीवात्सलय का भी आयोजन किया गया है । प्रतिदिन वरिष्ठ जैन मुनिराज हितेशविजय म सा का प्रवचन सुबह नौ बजे शुरू होता है, जिसमें सिन्दूर प्रकरण एवं जैनाचार्य राजेंद्रसूरीश्वर म सा के जीवन चरित्र पर श्रावक एवं श्राविकाओं को मार्मिक रचना श्रवण कराया जाती है ।
चातुर्मास के दौरान प्रकाशचंद घेवरचंद वाणीगोता आहोर-मैसूर, पारसमल भंवरलाल तिलेसरा आहोर-कोयंबतूर, कुयालाल छगनलाल हुण्डिया दासपा, सागरमल सुराणा पेटलावद सहित कई बंधु वरिष्ठ मुनिराज हितेशविजय म सा आदि ठाणा चार, एवं साध्वी मण्डल आदि ठाणा सात के दर्शन वंदन करने के लिए यहां आये । इन सभी महानुभावों का भीनमाल जैन संघ के भंवरलाल वर्धन, माणकमल भंडारी, हेमराज मेहता, विलमचंद मेहता, दानमल सालेचा सहित कई बंधुओं द्वारा बहुमान कर इनका आदर-सत्कार किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें