JALORE NEWS जावाल मे राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक का हुआ उद्घाटन
![]() |
Rajiv-Gandhi-Urban-Olympics-inaugurated-in-Jawal |
JALORE NEWS जावाल मे राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक का हुआ उद्घाटन
जावाल ( 5 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS नगरपालिका क्षेत्र मे राजीव गांधी शहरी ओलम्पिक का शनिवार को महात्मा गांधी अग्रेजी विद्यालय मे उद्घाटन किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत द्वीप प्रज्वलित कर की गई। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्यतिथि पालिकाध्यक्ष कनाराम भील , कार्यक्रम अध्यक्ष ईओ महेन्द्र राजपुरोहित, विशिष्ठ अतिथि कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष तेजाराम मेघवाल , कांग्रेस नगर अध्यक्ष शैतान सिंह रावणा, हिम्मत भाई सुथार, कार्यवाहक प्रधानाचार्य कमलसिंह सोडा, बालिका स्कूल की प्रधानाचार्य शोभा चारण रही।
इस ओलम्पिक को लेकर खिलाड़ियों ने परेड की ।
वही, अतिथियों ने ध्वजारोहन करते हुए ओलम्पिक की घोषणा कर शुभारम्भ किया ।
जावाल नगरपालिका क्षेत्र मे आयोजित हो रहे शहरी ओलम्पिक महाकुम्भ मे कुल चार हजार एक खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन हुआ है जिसमे कुल 410 टिमे भाग ले रही है। वही इसमे पुरुष वर्ग की 232 टिमे एवं महिला वर्ग की 178 टिमे भाग है। इस प्रतियोगिता मे कबड्डी , टेनिस बॉल क्रिकेट , वॉलीबाल , फुटबाल ( पुरुष वर्ग ) , बास्केटबाल , खोखो ( महिला वर्ग ) , एथेलेटिक्स 100 ,200 ,400 मीटर का आयोजन किया जायेगा । इस उद्धघाटन समारोह का मंच संचालन टीचर गीता शर्मा ओर खेताराम पुरोहित द्वारा किया गया । इस दौरान स्थानीय नागरिक मौजूद रहे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें