JALORE NEWS मारवाड़ी युवा मंच जालौर का रक्तदान शिविर संपन्न, 311 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
Blood-donation-camp-of-Marwari-Yuva-Manch-Jalore-concluded-311-units-of-blood-collected |
JALORE NEWS मारवाड़ी युवा मंच जालौर का रक्तदान शिविर संपन्न, 311 यूनिट रक्त संग्रह हुआ
जालौर ( 5 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS मारवाड़ी युवा मंच जालौर द्वारा ग्रेनाइट एसोसिएशन हॉल में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 311 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव सेवा का कार्य किया मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष राजू चौधरी के अनुसार मारवाड़ी युवा मंच अखिल भारतीय स्तर पर रक्तदान का प्रकल्प चलाता है जिसके तहत मारवाड़ी युवा मंच जालौर शाखा ने दूसरा रक्तदान शिविर आयोजित किया और जालौर में प्रथम बार 311यूनिट रक्तदान हुआ शिविर में प्रत्येक रक्तदाता को साफा और माला पहनाकर स्वागत किया गया। सड़क सुरक्षा प्रकल्प हेतु हेलमेट प्रदान किया किया गया, पर्यावरण संरक्षण हेतु एक पौधे का गमला दिया गया और जीव दया हेतु मकई दाना वितरित किया गया।
मंच के सचिव भरत गोयल के अनुसार शिविर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रामेश्वर लाल जी, ग्रेनाइट एसोसिएशन अध्यक्ष श्री राजू चौधरी ,उपाध्यक्ष श्री सुरेश चौधरी ,श्री प्रकाश परमार, कोषाध्यक्ष श्री दामोदर भूतड़ा
सह सचिव श्री राकेश शर्मा श्री चंद्रा राम कुमावत, योग गुरु श्री राजेंद्र जी भूतड़ा डॉ एस पी शर्मा ,मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीकांत भूतड़ा ,प्रांतीय संयोजक आदित्य मेहता ,मोहित बोहरा शाखा उपाध्यक्ष राजू कोठारी ,सुशील बजाज, चिराग मेहता ,रमेश फोफलिया, कोषाध्यक्ष मुकुल भूतड़ा सह सचिव पदम टांक, दिनेश सोलंकी, प्रशांत गुगलिया, हीरादे अध्यक्ष पिनु मेहता सचिव प्रियंका अग्रवाल तथा नंदकिशोर बिहाणी, हरबंस सिंह ,किशन जैन, हितेश लोढ़ा, आनंद महेश्वरी, नरेंद्र गट्टानी ओमप्रकाश बगेड़िया ,मनीष बजाज अजय मिठारवाल, लोकेश लटियाल कनिष्ठ चौधरी ,निखिल कोठीवाल, दिलीप जैन, कृष्णकांत जैथलिया, देवेंद्र दरगड़, जगदीश चौधरी ,अंकित मोहणोत, पंकज गोयल ,बनवारी शर्मा, अमित भूतड़ा,दिनेश फोफलिया, योगेंद्र सिंह,कपिल छाजेड़,वशिष्ठ जैथलिया, पदम लोढ़ा, आर्यन जैन ,योगेश सैनी,यूथ फ़ॉर नेशन के पी बी सेन, जसवंत कुमार औड़ उपस्थित । शिविर के सफल संचालन में ब्लड डोनर ग्रुप के श्री नितेश भटनागर का विशेष योगदान रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें