Roadways Bus Accident in Pali-Rajasthan सवारियों से भरी रोड़वेज बस का हादसा, मची चीख-पुकार, कहीं यात्रियों घायल , यहाँ पर नौ दिन में दूसरा हादसा
![]() |
Roadways-Bus-Accident-in-Pali-Rajasthan |
सवारियों से भरी रोड़वेज बस का हादसा, मची चीख-पुकार, कहीं यात्रियों घायल , यहाँ पर नौ दिन में दूसरा हादसा
पाली / जालौर ( 4 अगस्त 2023 ) Roadways Bus Accident in Pali-Rajasthan : पाली जिले के रोहट-जालोर राजमार्ग पर क्षतिग्रस्त सड़क पर गड्ढे में अनियंत्रित होकर सवारियों से भरी रोड़वेज बस सड़क के किनारे गड्ढे में उतर गई। गनीमत रही की बड़ा हादसा टल गया। बस में सवार सवारियां बाल-बाल बची। कई सवारियों के चोटे भी लगी।
शुक्रवार को नागौर डिपो की रोडवेज बस जालोर से जोधपुर की तरफ जा रही थी कि बस्सी के निकट सड़क पर गड्ढे होने के कारण बस अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में जाकर फंस गई। जिससे बस में सवार सवारियों के चोटे आई। एक सवारी को एम्बूलेंस की सहायता से पाली रैफर किया गया। बस में 25 से अधिक सवारियां भरी हुई थी।
हादसे की सूचना मिलते ही जैतपुर से 108 एम्बूलेंस एवं जैतपुर चौकी से पुलिस मौके पर पहुंची तब तक बस में से सवारियों को नीचे उतारकर दूसरी बसों की सहायता से रवाना किया गया। हादसे में कुछ घायलों को वायद अस्पताल एम्बूलेंस की सहायता से पहुंचाया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार किया गया। हादसा होते ही बस में चीख-पुकार मच गई ओर सवारियों मदद के लिए चिल्लाने लगी। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने सवारियों की मदद कर बस से नीचे उतारा।
नौ दिन में दूसरा हादसा
रोहट जालोर राजमार्ग पर बस्सी के निकट 27 जुलाई को भी एक रोड़वेज बस इसी जगह पर अनियंत्रित होकर गड्डे में गिरी थी। अब यह दूसरा हादसा हो गया। लेकिन, जालोर सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी इस पर ध्यान नहीं दे रहे। जिससे राहगीरों की जान जोखिम में बनी हुई है।
यहाँ भी न्यूज़ पढ़े - बड़ी खबर : जालौर रोडवेज बस, यात्रियों में मची अफरा-तफरी, प्रशासन की लापरवाही से हुई यहाँ हादसे https://www.jalorenews.com/2023/07/blog-post_27.html
यह हुए घायल
बस्सी के निकट रोड़वेज बस हादसे में कुंआरडा निवासी विमला वाल्मिकि 50, भाद्राजून निवासी खीमसिंह राजपुत 67, मुलैवा निवासी चुन्नाराम 66 एवं बीकानरे निवासी शहनाज खान 29 गंभीर घायल हो गए। जिनकों 108 एम्बूलेंस के पायलट शंभु प्रजापत एवं ईएमटी मनोज चौधरी ने एम्बूलेंस की सहायता से वायद अस्पताल पहुंचाया। जहां से विमला, खीमसिंह, चुन्नाराम को प्राथमिक उपचार के बाद पाली रैफर कर दिया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें