NSUI नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष का पहली बार जालौर आने पर किया स्वागत
NSUI-newly-appointed-district-president-was-welcomed-on-his-first-visit-to-Jalore |
NSUI नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष का पहली बार जालौर आने पर किया स्वागत
जालौर ( 4 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS एनएसयूआई के नवनियुक्त ज़िलाध्यक्ष गजेसिंह वेडिया के पहली बार जालौर आने पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने स्वागत कर जुलूस निकाला। कार्यकर्ताओं ने तख़तगढ़ बॉर्डर, उम्मेदपुर, आहोर खालसा बस स्टैण्ड से जोधपुर चौराहा तक पैदल जुलूस निकाला फिर साँकरना ग्राम पंचायत के बाद जालौर राजकीय महाविद्यालय में स्वागत के पश्चात पूरे शहर में जुलूस निकाला।
इस अवसर पर एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष विकास माँजू, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह साँखला, युवा कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष दीपक थाँवला, पूर्व प्रदेश महासचिव प्रकाश बागली , प्रवीण लुंकड़, युवा कांग्रेस आहोर विधानसभा अध्यक्ष भेराराम मेघवाल, पूर्व अध्यक्ष दीपिका शर्मा, अजयपाल सिंह, दिलिप गर्ग, विक्रम मण्डेला, अशोक पुंसल, जेताराम , जोगाराम,नारायण सिंह, सुनील धायल,अंबाराम मीणा, शंकर चौधरी , रवि गर्ग, हंसाराम, केसाराम, विक्रम सिंह, चंदन सिंह व उम्मेदसिंह सहित कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें