JALORE NEWS प्रतिमा हमारी भक्ति और आस्था का साकार स्वरूप -जैनाचार्य
![]() |
The-statue-is-the-embodiment-of-our-devotion-and-faith-Jainacharya |
JALORE NEWS प्रतिमा हमारी भक्ति और आस्था का साकार स्वरूप -जैनाचार्य
जालोर ( 18 अगस्त 2023 ) JALORE NEWS नंदीश्वर जैन तीर्थ में चम्पालाल भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास के तहत शुक्रवार को आयोजित धर्म सभा को संबोधित करते हुए आचार्य हार्दिक रत्न सुरीश्वर जी महाराज ने कहा कि भगवान की प्रतिमा हमारी श्रद्धा एवं भक्ति का जीवंत प्रतिमान होती है।
चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी ने बताया कि आचार्य श्री ने कहा कि हमारी आस्था प्रतिमा के रूप में साकार होती है। क्योंकि भक्ति एवं आस्था एक भाव है। और मूर्ति उन भावों को प्रकट स्वरूप प्रदान करती है। इसलिए हम सभी मूर्ति में अपने आराध्य के दर्शन कर पाते हैं।अतीत में मूर्तियों की सुरक्षा एक बहुत बड़ी चुनौती थी। विदेशी आक्रांताओं ने मूर्तियों को तोड़ा और मंदिरों को ध्वस्त किया।
क्योंकि मंदिर एवं मूर्तियां हमारे धर्म और संस्कृति के संरक्षक होती हैं। मंदिरों के रूप में हमारी आस्था और संस्कृति साकार होती है। भारत में समृद्ध शिल्प कला एवं मूर्तिकला की परंपरा रही है। जैन धर्म के मंदिर शिल्प और स्थापत्य कला की बेजोड़ मिसाल है ।
ये हमारी धरोहर है। ये नयनाभिराम प्रतिमाएं सबका मन मोह लेती है।समारोह के दौरान स्वर्ण धातु की प्रतिमा जी का नव निर्माण किया।इस दौरान श्रावक-श्राविकाओं ने अपने आभूषण प्रतिमा निर्माण के लिए भेंट किये। जिससे नयी प्रतिमा का निर्माण किया गया।उपस्थित सभी श्रावक श्राविकाओं ने फूलों और अक्षत से आदिनाथ दादा की प्रतिमा को वधाया।
गच्छाधिपति आचार्य विजय अरिहंत सिद्ध सूरिश्वर जी महाराज साहब का गुणानुवाद करते हुए मुनिराज श्री आनंद मंगल विजय जी ने कहा कि आचार्य श्री ने हम सब को मुक्ति और भक्ति का मार्ग दिखलाया। उन्होंने हम सबको गिरिराज की महत्ता बताई। गुरुदेव को जब याद करते हैं तो हृदय भावों से भर जाता है। उन्होंने समता भाव एवं वैराग्य भाव में रहते हुए मानवता के हितार्थ अनेक कल्याणकारी कार्य किये। गुरुदेव का संपूर्ण जीवन धर्म और मानवता को समर्पित रहा। संयम का भाव उनके रोम रोम में समाया हुआ था।
अंत में उपस्थित सभी भक्तों का भंडारी परिवार ने आभार व्यक्त किया आज धर्मसभा में बंसन्त सेठ, ताराचंद वडेरमुथा, ललीत भण्डारी , पुष्कर सोलंकी, रिखबचंद सोलंकी , कालुराज मेहता, समता गुलेच्छा, ममता पारख, कविता मेहता, ध्वनि पारख, रिषिका श्री श्री माल, प्रतिक्षा मेहता, दीक्षा भण्डारी , विमला सेठ, मंधु भण्डारी , सोनु सोलंकी , संगीता भण्डारी , संगीता ओसवाल, अर्चना बोहरा इत्यादि सैकड़ों श्रावक श्राविकाएँ मौजूद थे कार्यक्रम में मंच का संचालन तेज सिंह राठौड़ ने किया।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें