संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
![]() |
United-Employees-Federation-submitted-memorandum-to-District-Collector-regarding-15-point-demands |
संयुक्त कर्मचारी महासंघ ने 15 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
जालौर ( 29 अगस्त 2023 ) राजस्थान राज्य कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारियों ने कर्मचारी के नेतृत्व में मुख्य सचिव के नाम 15 सूत्रीय मांगों को लेकर मंगलवार को जिला कलेक्टर पूजा पार्थ को ज्ञापन दिया ।
जिसमें बताया कि विभिन्न घटक संगठनों से सरकार के स्तर पर हुए विभिन्न समझौतों एवं सहमतियों पर सकारात्मक आदेश जारी नहीं किया गया है। जिसके चलते कर्मचारियों में आक्रोश है।
ज्ञापन में बताया कि अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ प्रदेश के आठ लाख कर्मचारी, निगम, बोर्ड, पंचायती राज संस्थाओं, विभिन्न स्वायत शासन संस्थाओं, के कर्मचारी व संविदा कार्मिकों की मांगों से संबंधित 15 सूत्री मांग पत्र को लेकर विगत 4 वर्षों से लगातार सरकार का ध्यान आकर्षक किया जा रहा है, लेकिन सरकार की उपेक्षा से आक्रोशित प्रदेश के लाखों कर्मचारियों ने महासंघ के आह्वान पर हर जिला मुख्यालय पर जिला कलेक्टर के माध्यम से ज्ञापन दिया है। अगर कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक परिणाम नहीं आए तो प्रदेश भर में कर्मचारी आंदोलन करेंगे।
इस मौके पर भू अभिलेख निरीक्षक अशोक दवे, अशोक गेहलोत, पूखसिंह भाटी, अमराराम चौधरी, विकास सोनगरा, लहराराम सुन्देशा, अर्जुन जीनगर, मनोहरसिंह, पटवार संघ उप शाखा अध्यक्ष वरूण शर्मा, संजय मीणा, पुरण मीणा, बरमा विश्नोई, हवा कुमारी, जितेंद्र दवे, रमेश कुमार, महावीर सिंह उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें