नवसृजित सांचौर जिला के लिए एसएसपी जिला चुनाव पर्यवेक्षक भाटी ने लिया फीडबैक
Will-secretly-send-the-names-of-three-candidates-to-the-state-committee |
गुप्त रूप से तीन उम्मीदवारों के नाम राज्य कमेटी को भेजेंगे - Will secretly send the names of three candidates to the state committee
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
सांचौर ( 29 अगस्त 2023 ) SANCHORE NEWS स्थानीय श्री राजेश्वर विद्या मंदिर जुनीबाली में स्कूल शिक्षा परिवार सांचौर की बैठक का आयोजन जिला चुनाव पर्यवेक्षक एवं एसएसपी प्रवक्ता टीकमाराम भाटी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। वही बैठक की अध्यक्षता बागोड़ा प्रधान प्रतिनिधि जबराराम राणा ने की। विशिष्ठ अतिथि के नाते बागोड़ा ब्लॉक अध्यक्ष नरपतसिंह राठौड़ व भीनमाल पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष दिगंबरसिंह जोधा उपस्थित रहे।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्वलित करते हुए की गई। इस दौरान अतिथियों का स्थानीय सांचौर जिले के एसएसपी कार्यकर्ताओं द्वारा साफा एवं माल्यार्पण द्वारा भव्य स्वागत किया किया।
बैठक को संबोधित करते हुए टीकमाराम भाटी ने कहा की एसएसपी गैर सरकारी विद्यालय का सबसे बड़ा संगठन है। उन्होंने संगठन महत्त पर प्रकाश डालते हुए चुनावी प्रक्रिया से अवगत करवाया। इस दौरान सांचौर, चितलवाना, सरनाऊ, रानीवाड़ा, बागोड़ा ब्लॉक से जिलाध्यक्ष हेतु आए नामों पर विचार विमर्श किया गया और नए जिलाध्यक्ष हेतु बंद लिफाफे के जरिए उपस्थिति संचालकों ने अपनी अपनी राय चुनाव पर्यवेक्षक को दी। इस अवसर पर भाटी ने कहा की आप सब की राय के अनुसार योग्य व अनुभवी व्यक्तियों के तीन नाम आगे भेजे जायेंगे, उन नामों में से किसी एक को राज्य कमेटी जिलाध्यक्ष नियुक्त करेगी।
इस दौरान बागोड़ा प्रधान प्रतिनिधि जबराराम राणा ने कहा की सभी स्कूल संचालकों को अच्छे संगठन से जुड़ना चाहिए, क्योंकि संगठन तथा हमारी एकता किसी भी समस्या का हल आसानी से निकाल सकते है। नरपतसिंह राठौड़ ने कहा की संगठन की एकता में शक्ति है।
मंच संचालन की भूमिका प्रभुराम भूरिया ने निभाई। इस अवसर पर प्रेमसिंह राजपूत, पूनमाराम विश्नोई, ताराराम चौधरी, नेमाराम पुरोहित, पारसमल माली, गणपतलाल, जयकिशन राव, नाथूराम, रमेश कुमार, पांचाराम, विरमाराम, दिनेश कुमार, आकाश कुमार, अंबाराम, सांवरमल जाट, महिपाल गोदारा व मलाराम चौधरी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें