JAIPUR NEWS वांछित फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
Vishisht-Foundation-celebrated-77th-Independence-Day-with-old-people-in-old-age-home |
JAIPUR NEWS वांछित फाउंडेशन ने वृद्धाश्रम में वृद्धजनों के साथ मनाया 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह
जयपुर ( 17 अगस्त 2023 ) JAIPUR NEWS बच्चे ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति दी।मुख्य अतिथि रति यादव, रेनू जी, कृष्णा जी,जयंत, डॉ कृष्ण कुमार जी सम्भरमल जी सभी ने अपने भाषण में वांछित फाऊंडेशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंशा की।साथ ही साथ आए हुए अतिथियों को भी सेवा के लिए प्रेरित किया।
झंडा वंदन के पश्चात सभी उपस्थित वांछित फाउंडेशन के सदस्यों ने राम बेटी वृद्धाश्रम में वृद्धजनों संग हर्षोल्लास के साथ वक्त गुजारा सभी वृद्ध भी आजादी के गाने पर झूमें।
स्वतंत्रता दिवस समारोह में वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका श्रीमती सुनीता मेहरोत्रा एवं उनके पूरी टीम उपस्थित थी..
वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा व समस्त टीम की उपस्थिति में चाय नाश्ता एवं फल वितरित किए गए ।
वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका एवं अध्यक्षा श्रीमती सुनीता मेहरोत्रा,नरेला (अध्यक्षा)बबली,कोषाध्यक्ष सरोज नेगी, नरेला उपाध्यक्ष प्रोमिला खत्री, विजय,कर्मठ कार्यकर्ता सरोज,पूनम,सुदेश,बेबी कशिश, रंजना, खुशी,नीरू, कुलविंदर, मोनिका,तनु, सुहानी,खुशबू आदि कई सदस्यगण उपस्थित थे, कार्यक्रम को सफल बनाने में
पूरी टीम का सहयोग रहा।सभी का इस सहयोग के लिए बहुत बहुत आभार ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें