प्रारंभिक शिक्षा खेलकूद द्वितीय समूह जिला स्तर टीमों की प्रविष्ठि आज, हजारों नन्हें खिलाड़ी आयोजन में लेंगे भाग
District-level-inauguration-tomorrow-and-departure-of-first-group-state-level |
कल जिला स्तर उद्घाटन और प्रथम समूह राज्य स्तर की रवानगी - District level inauguration tomorrow and departure of first group state level
जालौर ( 19 सितंबर 2023 ) JALORE NEWS प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय राजस्थान बीकानेर के आदेशों की पालना में जिले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताए चल रही है। 14 वर्ष आयु वर्ग प्रथम समूह खेलकूद प्रतियोगिता के जिला स्तर आयोजन के बाद सभी दलों का राज्य स्तर हेतु अंतिम चयन कर दिया गया है।
अब जिले के विभिन्न स्थानों पर द्वितीय समूह की खेलकूद प्रतियोगिता हेतु आज मंगलवार की शाम तक सभी दलों को अपनी प्रविष्टि आयोजक संस्थाप्रधान को देनी होगी तथा कल 20 सितंबर बुधवार को विभिन्न स्थानों पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विभिन्न खेलों का उद्घाटन समारोह होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्रीराम गोदारा के अनुसार प्रथम समूह का आयोजन संपन्न होने के बाद अब द्वितीय समूह की खेलकूद प्रतियोगिताएं निर्धारित पंचांग अनुसार प्रारंभ हो रही है। जिसमे खो खो (छात्र-छात्रा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बादनवाड़ी, कबड्डी (छात्र छात्रा) सरस्वती विद्या मंदिर मेंगलवा, क्रिकेट (छात्र वर्ग) भारतीय संस्कृति विद्यापीठ उच्च प्राथमिक विद्यालय एलाना, हॉकी और सॉफ्टबॉल (छात्र छात्रा वर्ग) की प्रतियोगिता सरस्वती विद्यापीठ तवाव, फुटबॉल और टेबल टेनिस (छात्र-छात्रा) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नरता तथा लॉन टेनिस (छात्र-छात्रा वर्ग) का आयोजन राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय खुमा की ढाणी जालौर में हो रहा है। इसी तरह नवीन खेलों में साइकलिंग, राइफल शूटिंग और रोलर स्केटिंग (छात्र छात्रा) की इस वर्ग की प्रतियोगिता सेम्फोर्ड स्कूल सामतीपुरा रोड जालौर में आयोजित होगी।
प्रथम समूह राज्य स्तर रवानगी 20 को
प्रारंभिक शिक्षा जिला आयोजन समिति के संयुक्त सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि प्रथम समूह के सभी खेलों में राज्य स्तर पर भाग लेने वाले खिलाड़ियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर होने के बाद अंतिम चयन कर दिया गया है। प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर भाग लेने के लिए प्रथम समूह की प्रतियोगिता जो 22 सितंबर से प्रारंभ हो रही है। इस हेतु 20 सितंबर को जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा कार्यालय से सभी दलों को रवाना किया जाएगा। जिले से राज्य स्तर पर प्रथम समूह में वालीबाल, बास्केटबाल, बैडमिंटन, हैंडबॉल, शतरंज, बॉक्सिंग, जूडो, कुश्ती, जिमनास्टिक, तैराकी, तीरंदाजी और नेटबॉल के दल रवाना होंगे।
आयु की पात्रता
प्रारंभिक शिक्षा के इस आयोजन में भाग लेने हेतु विद्यार्थी की उम्र को आधार माना गया है। 14 वर्ष तक की आयु के बालक बालिका इस वर्ग में भाग ले सकते हैं तथा विभाग द्वारा निर्धारित क्रीड़ा शुल्क आयोजन स्थल पर ही जमा करवाने की व्यवस्था की गई है। जो सामान्य वर्ग हेतु ₹20 प्रति छात्र तथा आरक्षित वर्ग हेतु ₹10 प्रति छात्र निर्धारित है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें