BHINMAL NEWS मेंगलवा गांव में निःशुल्क मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन
Free-medical-checkup-camp-organized-in-Mengalwa-village |
BHINMAL NEWS मेंगलवा गांव में निःशुल्क मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS नाहर अस्पताल द्वारा निकटवर्ती ग्राम मेंगलवा में एक सफल निशुल्क मेडिकल जाँच शिविर का आयोजन किया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस शिविर में कुल 350 रोगियों ने चिकित्सा परामर्श लेकर निशुल्क दवाएं प्राप्त की ।
नाहर अस्पताल के डॉ शिखासिंह ठाकुर स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ अक्षय राजपुरोहित बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ मुकेश प्रजापत मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ दिनेश परमार मेडिसिन विशेषज्ञ एवं पीटी चिराग शर्मा फिजियोथैरेपिस्ट ने अपनी सेवाएं दी
उक्त कार्यक्रम मेंगलवा गांव की स्थानीय जनता के स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने और स्थानीय सामुदायिकता में नैतिक और चिकित्सा सहायता प्रदान करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम था। कैंप गाँव के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में आयोजित किया गया था । कैंप का आयोजन मेंगलवा के भामाशाह श्रीमती जम्मूदेवी सुखराज संकलेचा और नाहर अस्पताल के तत्वाधान में किया गया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें