BHINMAL NEWS भाविप द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित
![]() |
Know-India-competition-organized-by-BVP |
BHINMAL NEWS भाविप द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS भारत विकास परिषद की स्थानीय शाखा द्वारा आयोजित भारत को जानो प्रतियोगिता तथा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का आयोजन शहर के आदर्श विद्या मंदिर बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में किया गया l
प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 तक अध्ययन करने वाले विभिन्न विद्यालयों के 948 विद्यार्थियों ने भाग लिया l जिसमें प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले अलग-अलग स्कूलों से 48 छात्र छात्राओं ने शाखा स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में भाग लिया l जिसमें भारत को जानो प्रतियोगिता कनिष्ठ वर्ग में प्रथम स्थान संस्कार विद्या भवन व द्वितीय स्थान मॉडर्न विजडम उच्च माध्यमिक विद्यालय ने प्राप्त किया l
संरक्षक नेनाराम चौहान ने बताया कि भारत विकास परिषद बालकों में संस्कारों के बीजारोपण का कार्य करती आ रही है l इस मौके पर स्थानीय विद्यालय के व्यवस्थापक सुरेश पारीक ने राष्ट्र से ओत-प्रोत गीत गाकर सभी में जोश भर दिया l सचिव संदीप देसाई ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को प्रतियोगिता से संबंधित दिशा निर्देशों से अवगत करवाया l प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका नेनाराम चौहान एवं श्रवण सोनगरा ने निभाई l कार्यक्रम का संचालन सह सचिव दिनेश जालोरी ने किया l
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस अवसर पर डॉ प्रेमराज परमार, प्रभुराम पांचाल, अमृतलाल प्रजापत, अशोक धारीवाल, नरेंद्र आचार्य, दिनेश भाटी, नारायणलाल जांगिड़, जोगाराम चौधरी, दिनेश सोनी, अंबाराम चौधरी, सुमित बाहेती, महेंद्र शर्मा, भरत अग्रवाल, गोपालचंद्र बालोत, जितेंद्र सोनगरा, नेमलाल जीनगर, अरविंद महेश्वरी, डॉ रोहित परमार, पारसमल सोनी सहित विभिन्न गणमान्य नागरिक व विद्यार्थी उपस्थित रहे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें