BHINMAL NEWS समाज में एकता से ही विकास सम्भव : छगनसिंह
![]() |
Development-is-possible-only-through-unity-in-society-Chhagan-Singh |
BHINMAL NEWS समाज में एकता से ही विकास सम्भव : छगनसिंह
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 सितम्बर 2023 ) BHINMAL NEWS स्थानीय रानीवाडा रोड़ पर विशाल राजपुरोहित महा सम्मेलन का आयोजन किया गया ।
राजपुरोहित महा सम्मेलन में बोलते हुए आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने कहा कि समाज में एकतासे ही विकास सम्भव है । उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि समाज में कुछ लोग टांग खिचाई का कार्य कर रहे हैं, वो उचित नहीं है । आहोर विधायक ने समाज बंधुओं से आग्रह किया कि हमें एकजुट होकर निर्णायक की स्थति में आना होगा । उन्होंने राजनैतिक चेतना की बात करते हुए कहा कि हमें इस दिशा में प्रयत्न कर समाज बंधुओं को आगे लाना होगा । उन्होंने शिक्षा एवं समाज सुधार की भी चर्चा की ।
आहोर पूर्व विधायक शंकरसिंह राजपुरोहित ने हर समाज बंधु को श्रेष्ठ बताते हुए कहा कि हमें सभी क्षेत्रों में अपनी योग्यता साबित करनी होगी । उन्होंने समाज हित के लिए उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का भी सुझाव दिया । पूर्व विधायक ने समाज बंधुओं को अपने अपने क्षेत्र में अपनी सामर्थ्य के अनुसार कार्य करने एवं समाज बंधुओं की सहायता करने के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर महा सम्मेलन संयोजक रमेश राजपुरोहित ने सम्मेलन की उपयोगिता एवं कार्य क्षेत्र के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी ।
महा सम्मेलन को करीब दो दर्जन से अधिक वक्ताओं ने सम्बोधित करते हुए कहा कि समाज में राजनैतिक चेतना की बहुत जरूरत है । उन्होंने समाज हित के लिए कार्य करने एवं समाज में शिक्षा के लिए भी आव्हान किया । राजपुरोहित महा सम्मेलन में जालोर-सांचोर जिलों के अलावा राज्य के विभिन्न स्थानों से हजारों बंधुओं ने भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें