JALORE NEWS 108 दीपों की महाआरती व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ गणपति महोत्सव का आगाज
Ganpati-Mahotsav-started-with-Maha-Aarti-of-108-lamps-and-colorful-programs |
JALORE NEWS 108 दीपों की महाआरती व रंगारंग कार्यक्रमों के साथ हुआ गणपति महोत्सव का आगाज
जालोर ( 22 सितम्बर 2023 ) JALORE NEWS जालोर के श्री विनायक मित्र मंडल, शान्ति नगर बी ब्लॉक, राव समाज मन्दिर के पास पाँच दिवसीय गणेश चतुर्थी महोत्सव का आगाज 19/09/2023 मंगलवार को बड़े धूम धाम से आयोजित किया गया।
आयोजन समिति के ने बताया कि 2015 से श्री विनायक मित्र मंडल के तत्वावधान में इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई थी ओर ये छटा वर्ष है जो श्री विनायक मित्र मंडल एवं कॉलोनी वासियों के सहयोग से हर वर्ष बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।
कार्यक्रम की शुरुआत बप्पा के मंत्रो एवं जयकारों के साथ दोपहर 3 बजे ढोल नगाड़ों पर नाचते हुए पांडाल में विराजमान किया गया । कॉलोनी की महिलाओं ने गणपति को तिलक लगा, फूल व गुलाल के साथ बप्पा का स्वागत किया गया। पंडित श्री परिक्षित शर्मा द्वारा मंत्रों उपचार के साथ पूजन कर गणपति स्थापना से कार्यक्रम की शुरुआत कि गई। रात्री 8 बजे गणपति बप्पा की 108 दीपों की महाआरती का सभी कॉलोनी वासियों को शौभाग्य प्राप्त हुआ साथ ही प्रत्येक दिवस आरती व बच्चो के रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन रखा गया।
प्रथम दिवस म्युजिकल चेयर व गरबा नृत्य, द्वितीय दिवस एकल नृत्य व मारवाडी नृत्य, तृतीय दिवस फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में धार्मिक, सामाजिक, पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए फैंसी ड्रेस में बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया झांकी में बालाजी अवतार, कृष्ण-राधा, शिव-पार्वती, झाँसी की रानी लक्ष्मी बाई, सेव वाटर- सेव अर्थ, परी, मारवाडी छोरी, राजपूतां रो ठरको, स्पाइडर मैन, व आज के युग को देखते हुए शोशल मीडिया रूप में नाटय रूपांतरण कर बच्चो द्वारा मोबाईल को अत्यधिक स्तेमाल करने से शरीर में होने वाली हानिकारक बीमारियों, बच्चों में चिड़चिड़ापन होना, शिक्षा के अभाव से बच्चों के परिवार द्वारा जागरूकता रखते हुए मोबाइल पर रोक लगाने पर बहुत ही सुंदर मेसेज हमारे परिवार, समाज ओर कॉलोनी वासियों को दिया कॉलोनी के विशिष्ट अतिथियों, पदाधिकारियों द्वारा अच्छी प्रस्तुति देने वाले बच्चों को भेंट राशि सहित आशिर्वाद दिया गया। चतुर्थ दिवस को भगवान गणपति की 251 दीपों की महाआरती एवं 56 भोग प्रसादी का आयोजन समस्त मंडल के पदाधिकारी व कॉलोनी वासियों के परिवार द्वारा बप्पा को प्रसाद चढ़ाई जाएगा। कार्यक्रम में प्रत्येक दिवस सभी के लिए प्रसाद, फ्रूटी, अमूल दूध की मंडल द्वारा व्यवस्था की गई।
अंतिम पंचम दिवस 23/09/2023 शनिवार को भगवान गणपति उथापन पूजन के साथ दोपहर 3 बजे गाजे बाजे के साथ विषर्जन हेतु रवाना होंगे समस्त कॉलोनी वासियों के लिए विषर्जन में चलने हेतु ट्रेक्टर की व्यवस्था की गई है जो कॉलोनी से रवाना होकर सिरे मंदिर रोड़ स्थित नाड़े में मंत्रों के साथ विषर्जन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें