India vs Pakistan in Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द
![]() |
India-vs-Pakistan-in-Asia-Cup-2023 |
India vs Pakistan in Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान मैच बारिश के कारण रद्द
दिल्ली ( 2 सितम्बर 2023 ) India vs Pakistan in Asia Cup 2023: क्रिकेट फैन्स को जिस बड़े मुकाबले का इंतजार था, वो बारिश की भेंट चढ़ गया. हम बात कर रहे हैं भारत और पाकिस्तान के बीच हुए महामुकाबले की. एशिया कप 2023 में शुक्रवार (2 अगस्त) को भारत और पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला गया.
मगर पल्लेकेल इंटरनेशनल स्टेडियम में हुआ यह मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. तेज बारिश के कारण यह मैच रद्द हो गया. मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग कर ली थी. इसके बाद इतनी तेज बारिश आई की बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तान की टीम बैटिंग के लिए मैदान पर नहीं आ सकी.
मुक़ाबला रद्द होने से पाकिस्तान के दो मैचों में तीन अंक हो गए और वह सुपर 4 के लिए क्वालीफाई कर गया है। पाकिस्तान ने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को हराया था। दूसरी ओर, भारत के खाते में एक मैच में एक अंक है। वहीं भारत को सुपर-4 में पहुंचने के लिए चार सितंबर को होने वाले मुकाबले में हर हाल में नेपाल को हराना होगा।
इस हाईवोल्टेज मुक़ाबले में पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी की कहर बरपरती गेंदबाजी के बीच उपकप्तान हार्दिक पांड्या और विकेट कीपर बल्लेबाज ईशान किशन के शानदार अर्धशतक की मदद से भारत ने पाकिस्तान को 267रनों का लक्ष्य दिया। लेकिन इसके बाद बारिश होने लगी और पाकिस्तान बल्लेबाजी के लिए नहीं आ पाया।
टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पूरी टीम 48.5 ओवर में 266 रन बनाकर ढेर हो गई। एक समय ऐसा लग रहा था कि भारतीय टीम 150 का स्कोर भी बोर्ड पर नहीं लगा पाएगी। लेकिन ईशान किशन और हार्दिक पांड्या कि शानदार बल्लेबाजी ने टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
हार्दिक ने भारी दवाब के बीच शानदार बल्लेबाजी करते हुए 90 गेंद पर 7 चौके और एक सिक्स की मदद से 87 रन बनाए। वहीं ईशान किशन ने 81 गेंद पर दो सिक्स और 9 चौके की मदद से 82 रन की पारी खेली। दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 138 रन जोड़े। वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने सबसे ज्यादा 10 ओवर में 35रन देकर चार विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने दो मेडन ओवर भी फेंके।
पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों ने हालत खस्ता कर दी है। पाक की पेस गेंदबाजी के सामने भारतीय टॉप ऑर्डर पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ और मात्र 66 के स्कोर पर पहले चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए।
पाकिस्तान के लिए के बार फिर शाहीन शाह अफरीदी ने बेहतरीन गेंदबाजी की और भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज़ पर टिकने का मौका नहीं दिया। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने इनस्विंग गेंद पर रोहित को क्लीन बोल्ड किया। यह ठीक वैसी ही गेंद थी जैसा उन्होंने 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान रोहित को फेंकी थी और उन्हें आउट किया था। रोहित 22 गेंदों में 11 रन बना सके। इसके कुछ देर बार अफरीदी ने कोहली को भी बोल्ड मारा। अफरीदी की अंदर आती गेंद कोहली समझ नहीं पाये और 22 गेंदों में 11 रन बना कर पवेलियन लौट गए।
भारत को तीसरा झटका 10वे ओवर में लगा। बेहतरीन लय में दिख रहे श्रेयस अय्यर को हारिस रऊफ ने फखर जमा के हाथों कैच आउट कराया। अय्यर ने नौ गेंद पर 14 रन बनाए। इसके बाद हारिस रऊफ ने भारत को एक और झटका दिया। उन्होंने 15वें ओवर की पहली गेंद पर शुभमन गिल को क्लीन बोल्ड किया। गिल ने 32 गेंद पर 10 रन बनाए।
इसके बाद ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर पारी को संभाला। इस दौरान किशन ने वनडे में लगातार चौथा अर्धशतक पूरा किया। वहीं पांड्या ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक पूरा किया। हारिस रऊफ ने 38वे ओवर में भारत को बड़ा झटका दिया और किशन को बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में बाबर आजम के हाथों कैच आउट कराया।
44वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन अफरीदी ने हार्दिक पांड्या को अपना शिकार बनाया। आगा सलमान ने उनका कैच लिया। इसके बाद भारत की पारी अचानक से लड़खड़ा गई और दोहरा झटका लगा। 44वें ओवर की पहली गेंद पर शाहीन ने हार्दिक को आउट किया। इसी ओवर की छठी गेंद पर रवींद्र जडेजा पवेलियन लौट गए। उनके बाद 45वें ओवर की पहली गेंद पर नसीम शाह ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर दिया। जडेजा 22 गेंद पर 14 रन बनाकर विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान को कैच थमा बैठे। वहीं, नसीम शाह ने शार्दुल को शादाब खान के हाथों कैच कराया।
इसके बाद कुलदीप यादव और जसप्रीत बुमराह ने कुछ शॉट्स लगाए और स्कोर कार्ड को आगे बढ़ाया। तभी 49वे ओवर में नसीम शाह की गेंद पर कुलदीप विकेट कीपर मोहम्मद रिजवान को कैच दे बैठे। कुलदीप ने 4 रन बनाए। इसके बाद बुमराह ने तेजी से बल्लेबाजी करने की कोशिश की और बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में वे आग़ा सलमान को कैच दे बैठे। बुमराह ने 14 गेंद पर 16 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए अफरीदी के अलावा हारिस रऊफ और नसीम शाह ने तीन -तीन विकेट झटके।
पाकिस्तान सुपर-4 में पहुंचने वाली पहली टीम
यह मैच रद्द होने का सबसे बड़ा फायदा पाकिस्तान टीम को ही हुआ है. वह सुपर-4 में पहुंच गई है. इस एशिया कप के सुपर-4 में पहुंचने वाली पाकिस्तान पहली टीम भी बन गई है. उसने अपने पहले मुकाबले में नेपाल को 238 रनों से करारी शिकस्त दी थी.
बता दें कि भारत और पाकिस्तान दोनों एशिया कप के ग्रुप-ए में हैं. उनके साथ तीसरी टीम नेपाल है. ग्रुप के पहले मुकाबले में पाकिस्तान ने नेपाल को हराया था. अब बाबर की टीम का दूसरा मैच भारत से था, जो बारिश की भेंट चढ़ गया. ऐसे में भारत और पाकिस्तान के बीच 1-1 पॉइंट बराबर बांटा गया. इस तरह पाकिस्तान 3 पॉइंट्स के साथ सुपर-4 में पहुंच गई है.
अब भारतीय टीम को जीतना होगा अगला मैच
अब भारतीय टीम को एशिया कप में अपना दूसरा मैच नेपाल के साथ ही खेलना है. यह मुकाबला 4 सितंबर को पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही खेलना है. यदि यह मैच भारतीय टीम जीतती है, तो वो भी सुपर-4 में पहुंच जाएगी. हारने पर नेपाल क्वालिफाई करेगी.
बारिश के कारण मैच रद्द, अब भारत कैसे पहुंचेगा सुपर 4 में
एशिया कप 2023 ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच रद्द हो गया जिसके कारण दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला है. जिससे पाकिस्तान के 3 अंक हो गए हैं और वह सुपर 4 में पहुंच गई है. वहीं, अब भारत को सुपर 4 में पहुंचने के लिए हर हाल में नेपाल के खिलाफ मैच को जीतना होगा. बता दें कि ग्रुप स्टेज के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है. ऐसे में भारत और पाकिस्तान को 1-1 अंक से संतुष्ट होना पड़ा है.
ईशान और पंड्या ने खेली अर्धशतकीय पारी
मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया. इसके बाद टीम ने 66 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे. कप्तान रोहित शर्मा (11), विराट कोहली (4), शुभमन गिल (10) और श्रेयस अय्यर (14) सभी सस्ते में आउट हुए. इसके बाद ईशान किशन ने स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 138 रनों की रिकॉर्ड पार्टरनशिप की.
ईशान ने 81 गेंदों पर 82 रन बनाए, जिसमें 9 चौके और 2 सिक्स शामिल रहे. इनके अलावा पंड्या ने 90 गेंदों पर 87 रनों की पारी खेली. उन्होंने 1 छक्का और 7 चौके जमाए. ईशान और पंड्या ने दमदार पारी जरूर खेली, लेकिन दोनों ही शतक से चूक गए. आउट होने से पहले दोनों ने भारतीय स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया था.
भारतीय टीम ने दिया था 267 रनों का टारगेट
ईशान किशन की यह वनडे में छठी फिफ्टी है, लेकिन पिछले 4 मैचों से उनका बल्ला लगातार आग उगल रहा है. ईशान की लगातार चौथे वनडे मैच में यह चौथी फिफ्टी है. उन्होंने एशिया कप से पहले वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज में लगातार 3 फिफ्टी जमाई थी. अब पाकिस्तान के खिलाफ लगातार चौथी फिफ्टी जमाई.
ईशान और पंड्या की पारी के बदौलत भारतीय टीम ने मैच में 266 रन बनाए. पाकिस्तानी गेंदबाजों में सिर्फ तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी और हारिस रउफ का जादू ही चला. आफरीदी ने 31 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि हारिस ने 53 रन देकर 3 विकेट लिए. नसीम शाह को भी 3 विकेट मिले.
मैच के लिए भारत और पाकिस्तान की प्लेइंग-11
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.
पाकिस्तानी टीम: फखर जमां, इमाम उल हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ.
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें