Good News : सांचौर सहित शामिल , राजस्थान के 6 नए जिलों में खुले डीटीओ आफिस
![]() |
Rajasthan-6-New-Districts-open-DTO-offices |
Good News : सांचौर सहित शामिल , राजस्थान के 6 नए जिलों में खुले डीटीओ आफिस
सांचौर ( 2 सितम्बर 2023 ) Rajasthan 6 New Districts open DTO offices : सांचोर जिला वासियों के लिए एक खुशखबरी है वही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सांचोर वासियों को बड़ी सौगात दिया गई हैं । राजस्थान सरकार ने 19 जिलों का गठन किया। जिसके बाद राजस्थान में 50 जिले बन गए। पर इन जिलों में जिला परिवहन विभाग के आफिस नहीं खुले हैं। पर शुक्रवार को राजस्थान सरकार ने इस पर पहल की। परिवहन विभाग ने नवगठित जिलों में 6 नए डीटीओ ऑफिस शुरू किए।
शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी की गई। सांचौर, डीग, अनूपगढ़, खैरथल-तिजारा, गंगापुरसिटी व नीम का थाना में डीटीओ कार्यालयों का गठन किया है। इसके साथ ही 27 डीटीओ कार्यालयों का क्षेत्राधिकार भी नए सिरे से निर्धारित किया गया।
डीग : राजस्व तहसील डीग, जनूथर, कुम्हेर, रारह नगर सीकरी, कामां, जुरहरा, पहाड़ी।
अनूपगढ़ : राजस्व तहसील अनूपगढ़, रायसिंहनगर, श्रीविजयनगर, घडसाना, रावला, छतरगढ़, खाजूवाला।
गंगापुरसिटी : राजस्व तहसील गंगापुर सिटी, तलावडा, वजीरपुर, बामनवास, बरनाला, टोडाभीम, नादौती।
खैरथल : राजस्व तहसील - किशनगढ़बास, खैरथल, हरसौली, मुंडावर।
नीमकाथाना : राजस्व तहसील - नीमकाथाना, पाटन, श्रीमाधोपुर सांचौर राजस्व तहसील सांचौर, बागौडा, चितलवाना, रानीवाडा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें