SIROHI NEWS कालन्द्री: सत्यनाराण भगवान का वार्षिक मेला हुआ सम्पन्न
Kalandri-Annual-fair-of-Lord-Satyanaran-completed |
SIROHI NEWS कालन्द्री: सत्यनाराण भगवान का वार्षिक मेला हुआ सम्पन्न
सिरोही / कालन्द्री ( 29 सितम्बर 2023 ) SIROHI NEWS हीरागर समाज़ के 26 वे मेले में आसपास के समाज़ के प्रबुद्धजनों व श्रदालुओ ने मेले का लाभ लिया जिसमे श्री श्री 1008 रामनाथजी महाराज ने समाज़ ओर भक्तजनों को धर्म के मार्ग पर चलने को कहा नेकी नीति से चलने को कहा,
वही हरीश परिहार प्रदेश कोंग्रेस सचिव ने कहा कि समाज़ में शिक्षा के जरिये ही बदलाव लाना होगा राज्य सरकार के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिरोही में सरगरा समाज़ को भूमि आवंटन की है उसमें छात्र छात्राए शिक्षा से समाज़ में जागरूकता लाएंगे और देश व समाज़ का नाम रोशन करेंगे। वही महेंद्र धवल सरगरा समाज़ जिला युवा अध्यक्ष व जिला कोंग्रेस उपाध्यक्ष ने विशार व्यक्त करते हुए कहा समाज़ में निम्न पायदान पर बैठे व्यक्ति को न्याय मिलना चाहिए और समाज़ में अभी तक राजनेतिक पार्टियों ने सौतेला व्यवहार किया संख्याबल के आधार पर हमें हमारा हक चाहिए।
वही नटवरसिंह कोंग्रेस विधानसभा उपाध्यक्ष सिरोही ने कहा की भगवान सत्यनारायण की कथा सुनने पर जीवन मे परिवर्तन आता है साधु संतों से दिए हुये ज्ञान को सुनना ही नही बल्कि जीवन मे उतारकर अन्यो को परोसना भी है। मेले के अध्य्क्ष पूर्व सरपंच भबूताराम ने मेहमानों का स्वागत बहुमान किया गया। वही गोपाल दाना ने विशार व्यक्त करते हुए कहा की इस बार जो राजनीतिक दल समाज के साथ है हम उनका साथ देंगे अनेकता में एकता है। छोगाराम भन्द्रा,पन्नालाल,छोगाराम,गोवराम,पुनाराम,पोसाराम,अर्जुन कुमार सहित कई मौजूदा थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें