सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिवस, युवा मोर्चा जिले में 7 रक्तदान शिविर लगाएगा
![]() |
PM-Modi-s-birthday-will-be-celebrated-as-Seva-Pakhwada |
सेवा पखवाड़ा के तौर पर मनाया जाएगा पीएम मोदी का जन्मदिवस, युवा मोर्चा जिले में रक्तदान शिविर लगाएगा
जालोर ( 16 सितम्बर 2023 ) राष्ट्र के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के 73 वें जन्मदिवस के उपलक्ष में पूरे देश में विभिन्न सेवा कार्यों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित कार्यों अनुसार सेवा पखवाड़ा में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारी द्वारा रक्तदान शिविर पौधारोपण , स्वछता अभियान, सहित विभिन्न सेवा के कार्यक्रमों का आयोजन कर प्रधानमंत्री जी का जन्म दिवस मनाया जा रहा है।।।
भाजयुमो जिलाध्यक्ष सिसोदिया ने बताया कि जिले की पांचो विधानसभा में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाएगा इन सभी रक्तदान शिविरों में ऐच्छिक रूप से रक्तदान करने और जरूरत अनुसार रक्तदान करने के लिए पंजीकरण तथा हेल्थ वॉलिंटियरों के रूप में कार्यकर्ताओं का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।
जिले में 17 सितम्बर को सांचोर के बी लाल हॉस्पिटल एवं भीनमाल में तथा 20 को अहोर के राजकीय चिकित्सालय में , 21 को भीनमाल के पुनासा तथा रानीवाड़ा के राजकीय चिकित्सालय में एवं 22 को जालोर के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा ,
इसको लेकर युवा मोर्चा की विभिन्न विधानसभा स्तरीय एवं मंडल स्तरीय टीमों का गठन किया गया है।।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें