JALORE NEWS जिले में प्रारंभिक शिक्षा द्वितीय समूह 14 वर्ष खेलकूद का आयोजन शुरू
Record-players-are-taking-part-in-the-formation-of-new-district |
जालौर ( 20 सितंबर 202 ) JALORE NEWS प्रारंभिक शिक्षा विभागीय खेलकूद पंचांग अनुसार जिले में बुधवार 20 सितंबर को द्वितीय समूह के खेलकूद प्रतियोगिताएं जिले के विभिन्न स्थानों पर प्रारंभ हुई। जिले का नवीन पुनर्गठन होने के बाद पांच ब्लॉक के खिलाड़ी विभिन्न खेलकूद स्पर्धा में भाग ले रहे हैं।खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों में जोश के कारण शिक्षा विभाग के प्रारंभिक शिक्षा की टीमों में शानदार बढ़ोतरी हुई है। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा श्रीराम गोदारा ने बताया कि नवीन खेलों के प्रति भी निजी स्कूलों सहित सरकारी स्कूलों का रुझान भी बढ़ रहा है। संसाधन उपलब्ध होने पर आने वाले समय में नवीन खेलों में भी खिलाड़ियों की हिस्सेदारी बढ़ेगी।
प्रारंभिक शिक्षा जिला खेलकूद आयोजन समिति के संयुक्त सचिव गणपतसिंह मंडलावत ने बताया कि प्रथम समूह के दलों को राज्य स्तर के लिए रवाना किया गया है तथा द्वितीय समूह के खेलकूद प्रतियोगिताएं विभिन्न स्थानों पर अतिथियों के सानिध्य में प्रारंभ हुई है। प्राप्त सूचना के अनुसार विभिन्न स्थानों के आयोजन सचिव तथा खेल संयोजकों ने खिलाड़ियों के लिए भामाशाहों के सहयोग से अच्छी व्यवस्था की गई है।
जिले में सात स्थानों पर आंकड़ा तीन हजार पार
द्वितीय समूह के आयोजन में जिले के साथ स्थानों पर प्रारंभ खेलों में खो खो छात्र 41छात्रा 36 दल
राउमावि बादनवाडी में कुल खिलाड़ी 920, कबड्डी छात्र 69 छात्रा 27 दल के सरस्वती स्कूल मेगलवा में कुल खिलाड़ी 960, क्रिकेट छात्र वर्ग में 18 दल के भारतीय संस्कृति स्कूल ऐलाना में कुल 220, हॉकी छात्र 10 छात्रा 08 दल, सॉफ्टबॉल छात्र 02 छात्रा 02 दल के सरस्वती विद्या मंदिर तवाव में कुल खिलाड़ी 225, फुटबॉल छात्र 15
छात्रा 12 दल, टेबल टेनिस छात्र 08 छात्रा 08 दल के राउमावि नरता में कुल खिलाड़ी 476, लॉन टेनिस छात्र 04 छात्रा 03 राउप्रावि खुमा की ढाणी जालौर
में कुल खिलाड़ी 45, साइकलिंग में छात्र 08 छात्रा 06 दल, राईफल शूटिंग छात्र 05 छात्रा 05 दल, रोलर स्केटिंग छात्र 06 छात्रा 05 दलों के सेमफर्ड स्कूल जालौर में कुल खिलाड़ी 108 संख्या अनुसार जिले में कुल 3000 से ऊपर खिलाड़ी इस समूह में चार दिन चलने वाली प्रतियोगिता में भाग ले रहे है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें