BHINMAL NEWS एक नया चेहरा जिसे मिल रहा है लोगों का समर्थन
A-new-face-who-is-getting-people-s-support |
BHINMAL NEWS एक नया चेहरा जिसे मिल रहा है लोगों का समर्थन
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 17 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक चेतना का कोलाहल शुरू हो गया है । सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को लेकर टिकट की मारा-मारी मची हुई है । सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस तथा प्रमुख विपक्षी दल भाजपा में टिकट के लिए दावेदारों की लम्बी कतार लगी हुई है ।
उन सब से परे विधानसभा चुनाव में एक ऐसा भी नया चेहरा दिखाई दे रहा है, जिसे जनता का समर्थन प्राप्त हो रहा है । हम सबकी पुकार, जनता की चाहत, दावेदारी नही, बल्कि जनता की पुकार । गुणवत्ता से अच्छी भावनाओ के धनी एक ऐसे व्यक्ति जो बिना भेद भाव के, बिना जातिवाद के सबके लोक हित में पशु पक्षियों के प्रति दया का भाव रखने वाले, किसान एवं व्यापारियो के प्रति, शिक्षा एवं चिकित्सा के विकास के प्रति तन मन से सेवा देने वाले ऐसे महत्वाकांक्षी, अच्छे विचार ऊंची सोच निडर, उज्वल हदय निःस्वार्थ भाव के धनी, सबके चहते। साधारण इंसान देव, गुरु, धर्म के अनुयायी जिनका नाम है रमेश भंडारी । इनको किसी भी राजनीतिक पार्टी के टिकट की आवश्यकता नहीं है तथा न ही वे चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक है । क्षेत्र के विकास के लिए जनता इन पर चुनाव लड़ने का दबाव बना रही है ।
अब देखना यह है कि किस प्रकार जनता इनको मना सकती है या फिर यह चुनाव लड़ेंगे भी या नहीं । धीरे-धीरे लोगों की दबी जुबान में रमेश भंडारी का नाम चर्चा में आ रहा है । कई राजनीतिक दलों ने भी इस नाम की चर्चा सुन कर इनसे सम्पर्क साधने के लिए प्रयत्न शुरू कर दिये हैं ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें