JALORE NEWS देवराज गर्ग इकाई अध्यक्ष व पायल राजपुरोहित इकाई सचिव निर्वाचित
![]() |
ABVP-s-college-executive-announced |
एबीवीपी की महाविद्यालय कार्यकारिणी घोषित - ABVP's college executive announced
जालोर ( 6 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जालोर नगर के वीर वीरमदेव राजकीय पीजी महाविद्यालय की नवीन कार्यकारिणी की घोषणा हुई। जिसमें नगर मंत्री कृष्णपाल सिंह ने नव निर्वाचित इकाई अध्यक्ष देवराज गर्ग व इकाई सचिव पायल राजपुरोहित घोषणा की। पहले सत्र में विद्यार्थी परिषद के प्रवासी कार्यकर्ता जयेश सोलंकी ने एबीवीपी की सैद्धांतिक भूमिका व इतिहास के बारे में बताया की एबीवीपी का उद्देश्य है राष्ट का पुनः निर्माण करना।
राष्ट्र के प्रति समर्पित एवं संस्कारी छात्र शक्ति तैयार करना ।
एबीवीपी का कार्यकर्ता राष्ट्रप्रथम के भाव से कार्य करता है । शिक्षा के साथ सामाजिक कार्यों में भागीदारी निभाता हैं।
दुसरे सत्र में जिला संयोजक किशोर चौधरी ने कहा की एबीवीपी में पद नहीं दायित्व होते हैं एबीवीपी में कोई भी दायित्व छोटा बड़ा नहीं होता ।
इसके पश्चात नवीन महाविद्यालय कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें इकाई अध्यक्ष देवराज गर्ग, इकाई उपाध्यक्ष निशा, किशोर, इकाई सचिव पायल राजपुरोहित सह सचिव खुशपाल सिंह, दिनेश कुमार, कार्यालय सचिव ऋषभ जैन, सोशल मीडिया संयोजक गौतम दवे सह संयोजक दीपक दवे, सदस्य ललित, रवि, संजय, कला संकाय प्रमुख शिव सह प्रमुख आदित्य, विज्ञान संकाय प्रमुख अनिल सह प्रमुख कुलदीप, इकाई एसएफडी संयोजक रावता राम
सह संयोजक रेवाराम, सदस्य प्रदीप ,पीयूष, एसएफएस संयोजक आशीष शर्मा, सह संयोजक दिलीप, सदस्य मनीष,जसवंत सिंह कला मंच संयोजक भानु प्रतापसिंह, सह संयोजक विनोद कुमार, सदस्य निकुल सुथार, खेल संयोजक वर्षा, सह संयोजक भुवनेश आदि को मनोनीत किया गया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें