ईनोवा कार में से 464.810 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर तस्करी में प्रयुक्त वाहन ईनोवा जब्त
Action-against-illegal-drug-smuggler-by-Police-Station-Ramseen |
पुलिस थाना रामसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही - Action against illegal drug smuggler by Police Station Ramseen
रामसीन ( 26 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न करवाने के संबंध में अवैध शराब, मादक पदार्थ की जब्ती की जाने के लिए गाड़ी साईड में छोडकर सुने खेतों में भाग गये।
रामसीन पुलिस थानाधिकारी चन्द्रवीरसिंह ने बताया कि श्रीमती मोनिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालौर के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव 2023 स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त सम्पन्न करवाने के संबंध में अवैध शराब, मादक पदार्थ की जब्ती की जाने के लिए श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं श्री हिम्मत चारण पुलिस उप अधीक्षक वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री चन्द्रवीर उप निरीक्षक थानाधिकारी जसवंतपुरा, पुलिस थाना रामसीन व वृत कार्यालय भीनमाल के जाब्ते द्वारा दिनांक 26.10.2023 को रात्री में दौराने नाकाबन्दी के भरूडी तिराया पर एक ईनोवा किस्टा कार जीजे 07 डीसी 4855 को रूकवाने का ईशारा करने पर कार चालक व उसके सहयोगी आरोपी द्वारा नाकाबन्दी तोडकर इनोवा कार को भगाने पर पुलिस द्वारा पीछा करने पर सरहद भरूडी में मुडतरा सिली-भीनमाल रोड सडक के साईड में छोडकर सुने खेतों में भाग गये।
उक्त इनोवा कार में से 464.810 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद किया जाकर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश व अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीम ,
1. श्री चन्द्रवीर उ.नि. थानाधिकारी जसवंतपुरा,
2. श्री धीरजसिंह कानि 683,
3.श्री राकेश कुमार कानि 759,
4. श्री रामनिवास कानि 287 पुलिस थाना रामसीन,
5. श्री गोपीलाल कानि 549,
6. श्री राकेश कुमार कानि 294 वृत कार्यालय भीनमाल,
7. श्री मदनलाल कानि 1031,
8. श्री श्रवण कुमार कानि 589 पुलिस थाना भीनमाल, १. श्री प्रभूदयाल चालक कानि 1150 पुलिस थाना जसवंतपुरा
विशेष भूमिका-
1. श्री गोपीलाल कानि 549,
2. श्री राकेश कुमार कानि 294 वृत कार्यालय भीनमाल,
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें