एक मुलजिम गिरफ्तार तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर जब्त - RANIWADA news
One-accused-arrested-and-vehicle-used-for-transportation-Bolero-Camper-seized |
एक मुलजिम गिरफ्तार तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन बोलेरो केम्पर जब्त - RANIWADA news
रानीवाडा ( 26 अक्टूबर 2023 ) RANIWADA NEWS पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार व आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मध्यनजर श्री सागर, पुलिस अधीक्षक सांचौर के निर्देशन में अवैध शराब व मादक पदार्थों की तस्करी को रोकने हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत श्री जस्साराम बोस, अति. पुलिस अधीक्षक सांचौर एवं श्री पुष्पेन्द्र वर्मा, पुलिस उप अधीक्षक वृत रानीवाड़ा के सुपरविजन में श्री परबतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना बागोडा द्वारा श्री बहादुरखां सउनि के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा दिनांक 25.10.2023 को रात्रि के समय सरहद सोबड़ावास में दौराने नाकाबंदी मुलजिम टीकमाराम पुत्र खुमाराम उम्र 35 वर्ष निवासी बिजलियां पुलिस थाना बागौड़ा जिला सांचौर द्वारा अपनी स्वयं की बोलेरो कैम्पर आरजे 46 जीए 3317 में अवैध रूप से 05 बीयर के कार्टून व 03 देशी शराब के कार्टून भरकर परिवहन करता पाया जाने पर उपरोक्त अवैध शराब एवं प्रयुक्त वाहन बोलेरो कैम्पर की बरामदगी / जब्ती की जाकर मुलजिम टीकमाराम को जुर्म धारा 19 / 54, 54ए राज. आबकारी अधिनियम 1950 के तहत गिरफतार किया जाकर प्रकरण संख्या 166/2023 पंजिबद्ध किया गया।
उक्त शराब व परिवहन में प्रयुक्त वाहन कीमतन करीब 12.20 लाख रूपये है। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम-
1. श्री बहादुरखां सउनि पुलिस थाना बागौडा
2. श्री कैलाश कानि. 843 पुलिस थाना बागौडा
3. श्री डालूराम कानि. 156 पुलिस थाना बागौडा
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें