चिकित्सा शिविर में की 111मरीजों के स्वास्थ की निशुल्क जांच - JALORE NEWS
Free-health-checkup-of-111-patients-in-medical-camp |
चिकित्सा शिविर में की 111मरीजों के स्वास्थ की निशुल्क जांच - JALORE NEWS
जालौर ( 26 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS जिला प्रशासन एव चिकित्सा विभाग @111 और पेंशनर समाज के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय कैंसर मधुमेह हृदय रोग व पक्षाघात बचाव के नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को एनसीडी क्लीनिक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी सामान्य चिकित्सालय जालौर की ओर से कलेक्ट्रेट परिसर स्थित पेंशनर कार्यालय जालोर में निशुल्क मधुमेह, उच्च रक्तचाप शिविर का आयोजन किया गया
शिविर प्रभारी शहजाद खान ने बताया कि एनसीडी क्लीनिक प्रमुख चिकित्सा अधिकारी जालोर द्धारा समय समय पर शहर में विभिन्न स्थानों पर चिकित्सा जांच शिविर आयोजित कर 30वर्ष से अधिक उम्र के मरीजों के लिए मधुमेह, उच्च रक्तचाप की निशुल्क जॉच की जाती है के तहत गुरूवार को पेंशनर कार्यालय में चिकित्सा शिविर का शुभारंभ पेंशनर समाज जिला अध्यक्ष धनराज दवे,सेवानिवृत जज सोहन राम मेघवंशी, कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष गोविन्द सिंह मंडलावत द्वारा बीपी, शुगर की जॉच करवा कर किया गया चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित शिविर में पेंशनर्स और कर्मचारियों ने उच्च रक्तचाप, मधुमेह की जांच करवाए शिविर में कुल 111मरीजों के उच्च रक्तचाप,, मधुमेह की जांच की गई शिविर में उच्च रक्तचाप के 19 व मधुमेह के 32 रोगी पाए गए जिन्हें जिला चिकित्सालय फिजिशियन के पास रेफर किया गया मरीजो को उच्च रक्तचाप व मधुमेह के बारे में जानकारी देकर नियमित जांच एव उपचार के बारे में जागरूक किया गया
शिविर में मरीजों ने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित कर स्वास्थ जॉच करने का कार्य सराहनीय है इस प्रकार के शिविर में जो पेंशनर चिकित्सालय नही पहुंच पाते उनके लिए पेंशनर कार्यालय में चिकित्सा शिविर लगाया गया है चिकित्सा शिविर में जिला चिकित्सालय जालौर से डॉ. चंद्रशेखर वैष्णव,सीनियर नर्सिंग ऑफिसर शहजाद खान नर्सिंग ऑफिसर मुकेश कुमार प्रजापत,, बीएससी नर्सिंग कॉलेज जालौर के छात्र , भरत सोलंकी,, मोनू यादव , वरुण चौहान ने अपनी सेवाएं दी।
चिकित्सा शिविर में प्रेमसिंह,बद्रीदास ,पुखराज भाटी, सुख सिंह, प्रेमा राम, मधुरश्याम गुप्ता धूकाराम,गंगाराम, नारायण सिंह, मिश्रीमल गर्ग अबरार अली, अशोक शर्मा, ललीत कुमार दवे,मदनलाल ,पदमाराम चौधरी वैनाराम मेघवाल, जोगाराम , उम्मेद सिंह चारण, मोहनलाल, आबाद अली सिलावट ने बीपी शुगर की जॉच करवा कर शिविर में सहयोग दिया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें