अवैध बजरी खनन माफियों के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध बजरी से भरा 01 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त
Action-against-illegal-gravel-mining-mafia-01-tractor-and-trolley-full-of-illegal-gravel-seized |
अवैध बजरी खनन माफियों के विरूद्ध कार्यवाही, अवैध बजरी से भरा 01 ट्रेक्टर मय ट्रोली जब्त
जसवतपुरा ( 8 अक्टूबर 2023 ) जालौर जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा अवैध बजरी भरकर परिवहन करते पाया जाने पर व कागजात के अभाव मे डिटेन किया गया। ट्रैक्टर मय बजरी से भरी ट्रोली पुलिस थाना जसवंतपुरा पर सुरक्षार्थ खडा करवाया जाकर अवैध बजरी परिवहन संबंधी सुचना अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग जालोर को दी गयी ।
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी चन्द्रवीर ने बताया कि श्रीमती मोनिका सैन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, जालोर एवं श्री हिम्मत चारण वृताधिकारी, वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री चन्द्रवीर थानाधिकारी जसवंतपुरा के नेतृत्व में गठित टीम श्री राणाराम हैडकानि 235 मय जाब्ता द्वारा दौरान चैकिंग के सरहद विकणवास से बरंग निला स्वराज ट्रैक्टर मय अवैध बजरी से भरी ट्रोली बिना नम्बरी इंजन नम्बर 391354 / GH007603A चैसिस नम्बर WSTH30427106669 को अवैध बजरी भरकर परिवहन करते पाया जाने पर व कागजात के अभाव मे डिटेन किया गया।
ट्रैक्टर मय बजरी से भरी ट्रोली पुलिस थाना जसवंतपुरा पर सुरक्षार्थ खडा करवाया जाकर अवैध बजरी परिवहन संबंधी सुचना अग्रिम कार्यवाही हेतु खनिज विभाग जालोर को दी गयी ।
कार्यवाही पुलिस टीम
01 श्री राणाराम हैडकानि,
02 श्री कैलाश कुमार कानि पुलिस थाना जसवंतपुरा ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें