अवैध बजरी खनन कर परिवहन करने पर दो डम्पर, दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
![]() |
District-Special-Team-s-joint-action-against-illegal-gravel-mining-mafias |
जिला स्पेशल टीम की अवैध बजरी खनन माफियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही - District Special Team's joint action against illegal gravel mining mafias
भीनमाल ( 8 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS पुलिस थाना भीनमाल जिला स्पेशल टीम की अवैध बजरी खनन माफियों के विरूद्ध संयुक्त कार्यवाही एक लोडर एवं निगरानी हेतु प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल जब्तकर अवैध बजरी खनन का प्रकरण दर्ज किया गया है।
श्रीमती मानिका सेन जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में अवैध बजरी खनन माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत श्री रामेश्वर लाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री हिम्मत चारण वृताधिकारी भीनमाल के सुपरविजन में श्री रामेश्वर भाटी थानाधिकारी भीनमाल के नेतृत्व में गठित टीम व श्री गनो मोहम्मद उप निरीक्षक प्रभारी जिला स्पेशल टीम मय पुलिस जाब्ता के द्वारा दिनांक 07.10.2023 को सरहद नासोली स्थित बांडी नदी पर पहुंचे तो नदी क्षेत्र में से एक लॉडर अवैध बजरी भरते हुए दो डम्पर खड़े मिले एवं एक मोटर साईकिल दिखाई दिया, बजरी माफियाओं को पुलिस टीम आने की भनक लगने पर अपने वाहनों को छोड़कर भागने का प्रयास करने लगे,
जिस पर पुलिस टीम द्वारा तुरन्त प्रभाव से कार्यवाही कर मौके से एक डम्पर चालक व एक परिचालक को दस्तयाब कर अवैध बजरी खनन कर परिवहन में प्रयुक्त वाहन डम्पर टाटा हाईवो नंबर आरजे 04 जीसी 4253, टाटा हाईवो बिना नंबरी व एक लोडर जोन डिरी बिना नंबरी बरंग हरा व पुलिस टीम पर निगरानी में प्रयुक्त वाहन मोटर साईकिल नंबर आरजे 46 एसएल 1539 को जब्त किया जाकर दस्तयाब सूदा अपराधी चालक मसरूराम पुत्र श्री मेहरामाराम जाति देवासी उम्र 25 साल निवासी पांचला पुलिस थाना सांचौर जिला सांचौर व परिचालक भरत कुमार पुत्र श्री सांवलाराम जाति देवासी उम्र 23 साल निवासी धनवाडा पुलिस थाना भीनमाल जिला सांचौर को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम द्वारा चालकों के विरुद्ध अवैध बजरी खनन के प्रकरण दर्ज कर अग्रीम अनुसंधान जारी है. मौके से फरार आरोपी विकास पुत्र मफाराम भील निवासी पुनासा व वाहन मालिक परवत सिंह निवासी वणधर पुलिस थाना भीनमाल की तलाश जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री कस्तुराराम हैडकानि 104,
2. श्री राजेन्द्र बेनीवाल कानि 794,
3. श्री पुनमाराम कानि 845
4. श्री सुरेश कुमार आरएचजी 289 पुलिस थाना भीनमाल।
डीएसटी टीम
1. श्री गनी मोहम्मद उप निरीक्षक प्रभारी
2. श्री ओमकार सिंह 329
3. श्री मनीष कुमार कानि 854
4. श्री दिनेश कुमार कानि 322
5 श्री नैनाराम कानि 318
6. श्री अजयपालसिंह कानि 728 जिला स्पेशल टीम एसपीओ जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें