BHINMAL NEWS 200 कुंडीय महायज्ञ, सनातन धर्म सभा व सम्मेलन को लेकर विशेष बैठक आयोजित
![]() |
Special-meeting-organized-regarding-200-Kundiya-Mahayagya-Sanatan-Dharma-Sabha-and-conference |
BHINMAL NEWS 200 कुंडीय महायज्ञ, सनातन धर्म सभा व सम्मेलन को लेकर विशेष बैठक आयोजित
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 8 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS सनातन संस्कृति यज्ञ समिति द्वारा 200 कुण्डीय महा यज्ञ, सनातन धर्म सभा व सनातन महा सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है ।
संगठन के मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि 28 से 30 अक्टूबर तक स्थानीय नीलकंठ महादेव मंदिर में तीन दिवसीय 200 कुंडीय महायज्ञ तथा विराट सनातन धर्म सभा एवं सामाजिक समरसता सम्मेलन का आयोजन सनातन संस्कृति जागरण संघ द्वारा किया जाएगा। जिसके लिए चर्चा हेतु स्थानीय क्षेमंकरी माताजी मंदिर की तलहटी में सनातन संस्कृति जागरण संघ की विशेष बैठक आयोजित की गई।
संगठन के सदस्य किसनाराम माली ने बताया कि बैठक में आगामी यज्ञ कार्यक्रम हेतु टेंट, अतिथि, घी, सामग्री, समिधा, प्रसादी, साउंड, मंच, पांडाल, जल, भोजन प्रसादी, साज सज्जा, प्रचार, आमंत्रण पत्र कुल खर्च आदि पर विस्तृत चर्चा की गई । संगठन के सक्रिय कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारियों एवं दायित्वों का निर्धारण भी किया गया।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र में पिछले एक साल से सनातन संस्कृति जागरण संघ नामक संगठन हिंदू समाज में व्याप्त सामाजिक भेदभाव, व्यसन, मांसाहार आदि कुरीतियों को समाप्त कर समरस व सद्भाव युक्त, व्यसन मुक्त संगठित हिन्दू समाज की स्थापना हेतु कार्यरत हैं। ये संगठन दलित व पिछड़ी बस्तियों में मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने एवं शिक्षा के विस्तार हेतु भी कार्य करता है।
बैठक में वालाराम मौर्य, नरपतसिंह आर्य, संपतराज सोनी, एडवोकेट सुरेश बोहरा, किशनाराम माली, गुलाबाराम जीनगर, मनोहरमल सुखाडिया, शंकरलाल गहलोत, नटवरलाल जीनगर, विजयसिंह राव, रायमल राणा, मांगीलाल राणा, शंकरलाल फुलवारिया, राजेश टी सोनी, महेश ठाकुर, आर्य मोहनलाल सेन, दिलीप चौहान, कुलदीपसिंह राव, पूर्णसिंह राव व राव विक्रमसिंह आर्य आदि मौजूद रहे हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें