BHINMAL NEWS आईडीवाईएम द्वारा विक्रमसिंह राठौड़ भारत भूषण सम्मान से सम्मान
Vikramsingh-Rathore-honored-with-Bharat-Bhushan-Award-by-IDYM |
BHINMAL NEWS आईडीवाईएम द्वारा विक्रमसिंह राठौड़ भारत भूषण सम्मान से सम्मान
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 9 अक्टूबर 2023 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती धानसा गांव के सरस्वती विद्या मन्दिर माध्यमिक विद्यालय के प्रिंसिपल विक्रमसिंह राठौड़ को इसरो की रजिस्टर्ड़ स्पेस टयूटर संस्था आईडीवाईएम द्वारा भारत भूषण सम्मान 2023 प्रदान कर सम्मानित किया गया।
जयपुर के साईन इन्टरनेशनल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में यह अवॉर्ड़ प्रदान किया गया। विक्रमसिंह राठौड़ को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने तथा विज्ञान के क्षेत्र के प्रति विद्यार्थियों की रूचि जागृत कर उन्हें प्रेरित करने के लिए यह अवॉर्ड़ प्रदान किया गया । कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के चयनित विद्यालयों के प्रिंसिपलों ने भाग लिया। वर्तमान समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए शिक्षा के क्षेत्र में होने वाले बदलावों तथा नई टैक्नोलोजी के साथ विद्यालयों को तैयार करने और उन्हें अपनाते हुए विद्यालयों में लागु करने के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि आईडीवाईएम अर्थात इग्नाइटिन ड्रीम्स ऑफ यंग माइन्ड फाउण्डेशन इसरो द्वारा प्रायोजित तथा स्पेस टयूटर संस्था है । जो कि 195 देशों में काम करती है तथा 70 देशों में स्पेस प्रोग्राम भी करवा चुकी है। विक्रमसिंह राठौड़ ने आईडीवाईएम के संस्थापक इंजीनीयर रविशंकर कुमार सहित पूरी टीम का शानदार आयोजन के लिए आभार व्यक्त किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें