JALORE NEWS चारित्र का पालन अत्यंत दुष्कर कार्य -गणिवर्य ज्ञान रत्न
Adherence-to-character-is-a-very-difficult-task-Ganivarya-Gyan-Ratna |
JALORE NEWS चारित्र का पालन अत्यंत दुष्कर कार्य -गणिवर्य ज्ञान रत्न
जालोर ( 27 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS श्री नंदिश्वर द्वीप जैन तीर्थ में भंडारी परिवार की ओर से आयोजित आध्यात्मिक चातुर्मास में शुक्रवार को धर्म सभा को संबोधित करते हुए गणिवर्य श्री ज्ञान रत्न विजय जी ने कहा कि इस पंचम काल में चारित्र का पालन करना एक कठिन कार्य है।
चातुर्मास के मीडिया संयोजक हीराचंद भंडारी के मुताबिक गणिवर्य श्री ज्ञान रत्न विजय जी ने कहा कि आज के समय में विशुद्ध चारित्र का पालन अत्यंत कठिन कार्य हैं। अनुकूल परिस्थितियों में चारित्र पालन सरल हो सकता है। जब निमित्त मौजूद न हो तब चारित्र पालन सरल हो सकता है। परंतु साधक की परीक्षा तो उस समय होती है जब निमित्त मौजूद हो। और वह अपने सत्व पर अडिग रहे। उसे अपने चारित्र पर अटूट विश्वास हो। ऐसे अप्रमत्त साधक को वंदन करने का भाव सहज ही जीवन में उमड़ता है। आज भी कई ऐसे साधु हैं जो प्रभु महावीर के समय- सम चारित्र का पालन कर रहे हैं। हर साधु के जीवन का परम ध्येय होता है कि वह प्रभु महावीर के कल के समान चरित्र का पालन कर पाएं।
धर्म सभा को संबोधित करते हुए मुनिराज श्री आनंद मंगल विजय जी ने कहा कि हम कोई सलाह या उपदेश तभी दे सकते हैं जब वैसा ही कार्य हम अपने जीवन में भी न्याय पूर्वक करते हो। जो व्यवहार हम अपने जीवन में अपनाते हैं ।वही व्यवहार दूसरों को करने के लिए सलाह दे सकते हैं। इस तरह हमारे जीवन में एक न्याय संगत आचार संहिता होनी चाहिए। आजकल बच्चों में मोबाइल फोन के इस्तेमाल की आदत बढ़ती जा रही है बढ़ती जा रही है। हम उन्हें तभी रोक पाएंगे जब हम खुद अपने जीवन में मोबाइल फोन का इस्तेमाल कम से कम करें।
JALORE NEWS
नया अदाजा में
सिरोही जालोर की ताजा खबर
राजस्थान की ताजा खबर
जालोर की तहसील से जुडी खबर
काईम खबर के साथ
today जालोर न्यूज़ आज तक
Job की ताजा खबर अन्य खबर के साथ
देश विदेश की खबर
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें