ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा में इन्टर कॉलेज गरबा प्रतियोगिता का आयोजन - SANCHORE NEWS
Inter-College-Garba-Competition-organized-at-Oxford-International-College-Parava |
ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा में इन्टर कॉलेज गरबा प्रतियोगिता का आयोजन - SANCHORE NEWS
साँचोर ( 27 अक्टूबर 2023 ) SANCHORE NEWS स्थानीय ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा में इन्टर कॉलेज गरबा प्रतियोगिता का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ नरेन्द्र कुमार बिश्नोई पूर्व प्रधान सांचोर के मुख्य आतिथ्य एवं दिनेश कुमार प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय चितलवाना की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में सिद्वार्थ कॉलेज के निदेशक पोपट लाल, ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज के मेनेजिंग डायरेक्टर मालाराम साहू, महाविद्यालय के निदेशक डॉ. भागीरथ बिश्नोई, श्री रुघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा के निदेशक रोहिताश बिश्नोई, बीरबल बिश्नोई पार्षद सांचोर व गौरव साहू विशिष्ट अतिथि के रुप में उपस्थित रहें। कार्यक्रम का शुभारंभ मां दुर्गा की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
श्री रुघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा, अमर ज्योति शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डावल ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा व सन्त श्री किशनाराम महाविद्यालय सांचोर के प्रतिभागी समूहों ने प्रतियोगिता में बढ-चढकर भाग लिया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. सुनीता जलवानिया के द्वारा सर्वप्रथम अतिथियों के लिए स्वागत भाषण दिया गया। जिसमें उन्होंने नवरात्रि पर्व की महत्ता पर प्रकाश डालतें हुए इन्टर कॉलेज गरबा में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा व आत्मविश्वास की भावना के साथ भाग लेने का आग्रह किया। तथा कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। कार्यक्रम में राजकीय महाविद्यालय चितलवाना के प्राचार्य दिनेश कुमार ने प्रतिभागियों को प्रेम व सहयोग के साथ राष्ट्र के भविष्य निर्माण में आगे बढने का आहवान किया। ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा के मेनेजिंग डायरेक्टर मालाराम साहू ने प्रतिभागियों को पढाई के साथ - साथ सांस्कृतिक गतिविधयों में भाग लेने हेतु प्रोत्साहित किया। सिद्वार्थ कॉलेज साचोर के निदेशक पोपट लाल ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को समय समय कार्यक्रम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इन्टर कॉलेज गरबा प्रतियोगिता कार्यक्रम में नारायाण सिंह सहायक आचार्य सन्त श्री किशनाराम महाविद्यालय सांचोर, थानाराम सहायक आचार्य अमर ज्योति महाविद्यालय डावल, सुरेश कुमार चौहान सहायक आचार्य ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा ने निर्णायक की भूमिका निभाई।
कार्यक्रम में समूह गरबा नृत्य प्रतियोगिता में ऑक्सफोर्ड इन्टरनेशनल कॉलेज परावा विजेता रही। तथा ट्रॉफी का खिताब प्राप्त किया ।
युगल गरबा नृत्य प्रतियोगिता में श्री रुघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा की छात्रा कंचन व करीना ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
सर्वोतम वेशभूषा में श्री रुघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा की छात्रा करीना व छात्र शकरा राम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।
सर्वश्रेष्ठ गरबा नृत्य में श्री रुघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा की छात्रा करीना व छात्र दिनेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में निदेशक महोदय डॉ. भागीरथ बिश्नोई ने धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में श्री रुघुनाथ बिश्नोई मेमोरियल कॉलेज रानीवाड़ा के प्राचार्य सत्येन्द्र कुमार उबा, वरिष्ठ सहायक आचार्य श्रीमती कौशल्या उबा, सहायक आचार्य प्रकाश कुमार व स्थानीय महाविद्यालय के सहायक आचार्य लोकेश कुमार, रमेश कुमार बिश्नोई भवानी वैष्णव, प्रकाश कुमार, राकेश कुमार, सुभाष कुमार, अंकित शर्मा, लाला राम, पूनम भजन लाल अशोक कुमार, नरेन्द्र, स्वरुपाराम व अभिभावक गण व छात्र सिंह व डॉ. गोपाल पाठक के द्वारा किया गया। छात्राएँ उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें