ज़िलें की 201 विधवा व दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण कल JALORE NEWS
![]() |
Distribution-of-sewing-machines-to-201-widows-and-disabled-women-of-the-district-tomorrow |
ज़िलें की 201 विधवा व दिव्यांग महिलाओं को सिलाई मशीन का वितरण कल JALORE NEWS
जालोर ( 7 अक्टूबर 2023 ) JALORE NEWS रावणा राजपूत समाज जिला जालौर की अनुकरणीय पहल की गई है । रावणा राजपूत महासभा, युवा महासभा व रावणा राजपूत चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा रानीवाड़ा मे जालौर व सांचोर ज़िलें की 201 विधवा व दिव्यांग महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने व आर्थिक रूप से संबल प्रदान करने हेतु सिलाई मशीन का वितरण 8 अक्टूबर को किया जाएगा,।
युवा महासभा जिला अध्यक्ष एडवोकेट श्रवणसिंह सिसोदिया ने बताया कि 8 अक्टूबर को रावणा राजपूत सेवा संस्थान रानीवाड़ा के संयोजन मे कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, कार्यक्रम संयोजक राजू सिंह बड़गाव ने बताया कि कार्यक्रम हेतु समस्त तैयारी कर ली गयी है, सिलाई मशीन भी आ चुकी है, जालौर व सांचोर ज़िलें से बड़ी संख्या मे समाज बंधु कार्यक्रम मे पहुंचेंगे, जिनमे श्री श्री 1008 संतोष भारती जी महाराज, सुंदर गिरी जी महाराज, प्रदेश अध्यक्ष रणजीत सिंह सोडाला, विधायक मनीष पवार, विधायक जबर सिंह आसींद, महासभा जिला अध्यक्ष राजू सिंह राजपुरा, रावणा राजपूत चेरीटेबल ट्रस्ट, रामदेवरा ट्रस्ट अध्यक्ष ईश्वर सिंह जसोल, सिरोही जिला अध्यक्ष करण सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष गजेंद्र सिंह सिसोदिया सहित बड़ी संख्या मे समाज बंधु उपस्थित होंगे, ।
रावणा राजपूत चेरिटेबल ट्रस्ट के बबलू सिंह आजोदर ने बताया कि हर तहसील से बस व्यवस्था की गयी हैं, गांव गांव पत्रिका बांटी गयी है, ऐसे आयोजन से समाज के वंचित व जरुरत मंद व्यक्तिओं को सहयोग मिलता है, भामाशाह द्वारा भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी की गयी है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें